28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok mela: कोरोना के चलते राजकोट में इस बार नहीं होना जन्माष्टमी पर लोक मेला

Lok Mela, Rajkot, Saurashtra, satam-atham, Janmasthmi. Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Lok mela: कोरोना के चलते राजकोट में इस बार नहीं होना जन्माष्टमी पर लोक मेला

Lok mela: कोरोना के चलते राजकोट में इस बार नहीं होना जन्माष्टमी पर लोक मेला

राजकोट. हर वर्ष श्रावण महीने में लोग राजकोट के लोकमेले के इंतजार में रहता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते राजकोट में सौराष्ट्र का प्रसिद्ध लोकमेला आयोजित नहीं किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाला यह मेला सप्तमी-अष्टमी को हर वर्ष आयोजित होता है। इस बार यह अगस्त के पहले-दूसरे सप्ताह में आयोजित होना था।

इस संबंध में जिला कलक्टर की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई। इसके साथ ही राजकोट में आयोजित होने वाले निजी मेलों के संबंध में भी स्पष्टता की गई है कि राज्य सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक हाल की परिस्थिति को देखते हुए कोई भी मेला आयोजित करने पर मनाही है।

लोकमेले के संबंध में अतिरिक्त कलक्टर परिमल पंड्या ने कहा कि राजकोट में लोकमेले के दौरान काफी संख्या में गांवों से लोग आते हैं। वहीं रात में शहर के लोगों की भीड़ रहती है। लेकिन फिलहाल परिरस्थिति को देखते हुए लोग एकत्र नहीं होने की सतर्कता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष को लोकमेला रद्द कर दिया गया है।
राजकोट जिले में अब तक कोरोना के कुल 1151 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 21 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Story Loader