
जामनगर में लोक मेला आरंभ
जामनगर. मनपा की ओर से प्रदर्शनी मैदान पर आयोजित लोक मेले के औपचारिक शुरुआत शनिवार को की गई। राइड को मंजूरी की प्रक्रिया पूरी होने के कारण प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मेले का लाइसेंस दिया गया। उसके बाद रात को मेला आरंभ हुआ।
मेले का औपचाकिर उद्घाटन कार्यक्रम शनिवार शाम को मनपा की ओर से आयोजित किया गया। महापौर बीना कोठारी ने मेले का उद्घाटन किया। सांसद पूनम माडम, विधायक दिव्येश अकबरी, शहर भाजपा अध्यक्ष विमल कगथरा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मनपा की ओर से गुजरात के लोगों के श्रावण माह में प्रदर्शनी मैदान पर लोक मेले का आयोजन किया गया है। मेले में मौत का कुंआ, ज्वाइंट विल, टोरा टोरा, ब्रेक डांस समेत करीब 23 बड़ी राइड और छोटे बच्चों की 15 से अधिक राइड लगाई गई हैं।
सभी राइड शुरू करने के लिए मैकेनिकल विभाग के फिटनेस सर्टिफिकेट के अलावा इलेक्ट्रिकल विभाग की एनओसी आवश्यक थी। आवश्यक लाइसेंस न मिलने के कारण सोमवार को मेला शुरू नहीं हो सका और मनपा ने मेला शुरू करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। इस बीच, शुक्रवार को मेले के राइडों को लाइसेंस जारी कर दिए गए। शुक्रवार रात को मेला शुरू कर दिया गया।
Published on:
26 Aug 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
