अहमदाबाद

भावनगर, वडोदरा सहित राज्यभर में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

2 min read
वडोदरा में पुलिस ने सोमवार को पैदल मार्च किया।

राजकोट. वडोदरा. आणंद. पाटण. आषाढ़ी बीज पर मंगलवार को राज्य की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भावनगर में निकाली जाएगी। इसके अलावा वडोदरा, राजकोट, आणंद, पाटण सहित राज्यभर में कई जगह भी रथयात्रा निकाली जाएगी।

अहमदाबाद के बाद भावनगर शहर में राज्य की दूसरी सबसे बड़ी 38वीं रथयात्रा आषाढ़ी बीज पर मंगलवार को निकाली जाएगी। 17 किलोमीटर के मार्ग पर निकलने वाली रथयात्रा के लिए रथ यात्रा समिति और भावनगर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को अंतिम रूप दिया।भावनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार की अध्यक्षता में भावनगर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। लोगों की भीड़ के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विशेष उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए। इस वर्ष रथ यात्रा में उन्नत तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाएगा।

17 किमी मार्ग और शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों के साथ पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा की गई है। 44 पीआई, 144 पीएसआई सहित 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 1500 से अधिक होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। 3 ड्रोन कैमरे सहित सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी और विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी रथ यात्रा के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करेंगे।वडोदरा में रेलवे स्टेशन से निकलेगी

वडोदरा शहर में मंगलवार को आषाढ़ी बीज पर इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। रेलवे स्टेशन से एम एस यूनिवर्सिटी रोड, पंच मुखी हनुमान मंदिर, रावपुरा रोड, महात्मा गांधी नगर गृह, दांडिया बाजार, केवडा बाग होकर रथयात्रा बरोडा स्कूल के सामने पहुंचेगी। 30 रास्तों पर आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।शहर पुलिस आयुक्त डॉ. शमशेरसिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च किया गया। शहर में 7 डीसीपी, 15 उपाधीक्षक, 54 पीआई, 119 पीएसआई, 1195 पुलिसकर्मी, 500 होमगार्ड तैनात रहेंगे। एसआरपी की 3 कंपनी, डीसीबी, पीसीबी, एसओजी की टीमेंं, शी टीम भी तैनात की जाएगी। 350 यातायात पुलिसकर्मी, 300 टीआरबी जवान भी तैनात किए जाएंगे।

आणंद में 12 विदेशी भक्त होंगे शामिल

आणंद. शहर में मंगलवार को इस्कॉन मंदिर की ओर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में 12 विदेशी भक्त शामिल होंगे, जबकि हाथी के साथ रथयात्रा में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल होंगे। वल्लभ विद्यानगर में इस्कॉन मंदिर में प्रसाद तैयार किया गया। रथयात्रा के मार्ग पर भक्तों के वितरण के लिए प्रसाद के 50 हजार पैकेट तैयार किए गए। रथयात्रा में पुलिस की ओर से रथयात्रा रूट का निरीक्षण किया गया। आणंद और वल्लभ विद्यानगर पुलिस की ओर से रथयात्रा के मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया।वर्षों की परंपरा अनुसार किया महाभिषेक

पाटण. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मंगलवार को भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर यात्रा पर निकलेंगे। इसके पहले सोमवार को जगदीश मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ का महाअभिषेक किया गया। यजमान परिवार सहित जगदीश मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टीगण और बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

Published on:
19 Jun 2023 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर