
मां अंबा के चरणों में मुख्यमंत्री ने झुकाया शीश
गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अंबाजी में जगत जननी मां अंबा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। साथ ही मां अंबा के चरणों में मुख्यमंत्री ने शीश झुकाया।
उन्होंने मां अंबा के भक्तों को उनके घर पर ही ऑनलाइन प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए फुलफिलमेंट सेंटर सेवा की शुरुआत भी कराई। राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्रसाद मुहैया कराने के लिए यह ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है।
इस सेवा से ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर करने पर 7 से 10 दिनों में श्रद्धालुओं के घर पर प्रसाद उपलब्ध हो जाएगा। इस सेवा में प्रसाद ऑर्डर करने वाले भक्त इसका स्टेटस भी जान सकेंगे। राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्रसाद मुहैया कराने के लिए यह ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि यह ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी प्रसाद को एनवायरमेंट-फ्रेंडली रूप से पैक करेगी। इससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी।
Published on:
10 Feb 2024 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
