
Ahmedabad : 100 time रक्तदान कर चुके महेन्द्र जोशी होंगे सम्मानित
अहमदाबाद. देश-विदेश में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान महत्वपूर्ण है। अनेक रक्तदाता और स्वयंसेवी संस्थाएं इस संबंध में काम कर रहीं हैं। जिसका ध्येय है कि रक्त की कमी से किसी की मौत न हो। अहमदाबाद के महेन्द्र जोशी भी ऐसे ही रक्तदाता हैं जो सौ बार रक्तदान कर चुके हैं। बिहार में आगामी २३ नवम्बर से होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में उनका सम्मान किया जाएगा।
देश दुनिया में जरूरतमंदों के लिए रक्त की कमी न आए इसके लिए स्वैच्छिक रूप से ही लोग जागरूकता अभियान भी चलाए हुए हैं। अहमदाबाद के महेन्द्र जोशी अपने जीवन काल में सौ बार रक्तदान कर चुके हैं। बिहार स्थित जमुहार (सासाराम) मेडिकल कॉलेज में २३ नवम्बर से आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान विष्य पर अन्तरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में ऐसे ही दस शतकवीरों समेत सौ रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में जापान, केन्या, फ्रांस, नेपाल के अलावा देश के गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत अधिकांश राज्यों के स्वैच्छिक रक्तदाता शामिल होंगे। इसका ध्येय स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
Published on:
17 Nov 2019 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
