
महीसागर : 1.18 करोड़ रुपए की नकदी भरी कार में आग, लूट
गोधरा. महीसागर जिले में संतरामपुर-लुणावाड़ा मार्ग पर मंगलवार देर रात 1.18 करोड़ रुपए की नकदी भरी कार में आग लग गई। इस घटना में लूट के बाद बैंक मैनेजर का शव मिला है। बैंक मैनेजर का नाम विशाल पाटिल बताया जाता है। उसका शव संतरामपुर रोड पर दहियापुर चौक के समीप सड़क के किनारे मिला। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
महीसागर जिले के बालासिनोर में एक निजी बैंक का मैनेजर विशाल पाटिल अपनी निजी कार में बैंक के 1.18 करोड़ रुपए लेकर मंगलवार को दाहोद जा रहा था जो मंगलवार देर रात तक दाहोद नहीं पहुंचा। इस पर दाहोद शाखा के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। इसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने संतरामपुर पुलिस से संपर्क किया।
इस बीच, बैंक प्रबंधक की कार संतरामपुर-लुणावाड़ा मार्ग पर जलती हुई हालत में मिली। हालांकि बैंक प्रबंधक ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को नहीं दी। बैंक प्रबंधक वहां मौजूद नहीं था। उसका फोन बंद था और नकद राशि भी गायब थी। सूचना मिलने पर महीसागर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मैनेजर नहीं मिला व उसका फोन भी बंद था। उधर, घटना की गंभीरता जानने के लिए पुलिस ने गांव के सरपंच से शिकायत की और शाखा प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास जारी रखा।इस बीच बुधवार देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। संतरामपुर रोड पर दहियापुर चौक के समीप सड़क के किनारे शाखा प्रबंधक विशाल पाटिल का शव मिला। एलसीबी के निरीक्षक एम के खांट, संतरामपुर थाने के निरीक्षक के के डिंडोर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
Published on:
04 Oct 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
