22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video…. मक्तमपुरा वार्ड में अवैध बनाए जा रहे निर्माण को तोड़ा, कई अतिक्रमण भी हटाए

-शहर के दक्षिण पश्चिम, उत्तर पश्चिम जोन

Google source verification

अहमदाबाद. शहर के दक्षिण पश्चिम जोन स्थित मक्तमपुरा वार्ड के फतेहवाड़ी में गुरुवार को महानगरपालिका के एस्टेट विभाग की ओर से निर्माणाधीन ढांचे को तोड़ दिया गया। एस्टेट विभाग के अनुसार फतेहवाड़ी केनाल रोड पर रो हाउस के आकार का मकान बनाया जा रहा था। इस संबंध में महानगरपालिका ने नोटिस देकर निर्माण कार्य को बंद करने के लिए कहा था। इस संबंध में ध्यान नहीं दिए जाने पर गुरुवार को एस्टेट विभाग ने कार्रवाई कर इस ढांचे को तोड़ दिया। इससे 1076 वर्ग फीट जमीन खाली हुई है। बताया गया है कि यह निर्माण बिना किसी अनुमति से किया जा रहा था। इसके अलावा उत्तर पश्चिम जोन में भी कई अतिक्रमण हटाए गए। इसमें सब्जी और फल बेचने के लिए इस्तेमाल करने वाली बैलगाड़ी को भी जब्त किया गया।

साथ ही मनपा के एस्टेट विभाग एवं एसजी-2 डिविजन ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई ड्राइव के अंतर्गत सरखेज तथा जोधपुर वार्ड में इस्कॉन चार रास्ता से कर्णावती क्लब चार रास्ता समेत कुछ जगहों पर नो पार्किंग जोन में मिले 18 वाहनों को ताला लगाकर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा ट्रैफिक को अवरोध करने वाले 148 छोटे-बड़े अतिक्रमणों को भी दूर किया गया।