18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LC gate : मणिनगर रेलवे क्रॉसिंग बना सिरदर्द

ट्रेन क्रॉसिंग तक पहुंच जाती है पर गेट नहीं बंद हो पाता

less than 1 minute read
Google source verification
LC gate

LC gate : मणिनगर रेलवे क्रॉसिंग बना सिरदर्द

अहमदाबाद. मणिनगर पूर्व और पश्चिम को जोडऩे वाला दक्षिणी क्रॉसिंग ना सिर्फ वाहन चालकों बल्कि रेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ। हर रोज चार लाख से ज्यादा वाहन इस क्रॉसिंग से होकर गुजरते हैं, लेकिन ओवरब्रिज या अंडरब्रिज नहीं बनाया जा रहा। कभी-कभार तो हालात यह हो जाते हैं कि ट्रेन क्रॉसिंग तक पहुंच जाती हैं, लेकिन क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि क्रॉसिंग गेट बंद हो नहीं हो पाता। ट्रेन लगातार सीटी बजाती रहती है। इसके चलते गेट बंद करने के लिए कभी-कभार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) या पुलिस की मदद लेनी पड़ती है। विशेष तौर पर सुबह और शाम तो स्थिति ज्यादा विकट हो जाती है जब नौकरीपेशा जाने वाले लोगों का ज्यादा आवागमन होता है और ट्रेनों के गुजरने का भी वक्त होता है। पिछले काफी समय से मणिनगरवासी ओवरब्रिज या फिर अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। महानगरपालिका ने वर्ष 201७-१८ में ब्रिज बनाने को लेकर मंजूरी भी दे दी है। इसके बावजूद ब्रिज का निर्माण अटका पड़ा है।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलवे की ओर से स्थानीय प्रशासन को ब्रिज बनाने के लिए पत्र व्यवहार किया है।
हररोज चार लाख वाहन गुजरते हैं क्रॉसिंग से
रेलवे अंडरब्रिज या ओवरब्रिज वहां बनाया जाता है जहां से हररोज एवरेज ट्रैफिक व्हीकल यूनिट (एटीवीयू) एक लाख हो। रेल प्रशासन ने महानगरपालिका को यहां ब्रिज बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। दो वर्ष हो गए, लेकिन अब तक ब्रिज निर्माण की कोई संभावना नजर नहीं आ रही।