2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Patrika news : खतरे में हैं गुजरात के कई सुंदर बीच, कई हो गए गायब

537 किलोमीटर लंबे समुद्र तट पर कटाव

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad Patrika news : खतरे में हैं गुजरात के कई सुंदर बीच, कई हो गए गायब

Ahmedabad Patrika news : खतरे में हैं गुजरात के कई सुंदर बीच, कई हो गए गायब

अहमदाबाद. देश में सबसे लंबे समुद्रतट के रूप में प्रसिद्ध गुजरात के कई बीच लुप्त हो गए हैं, तो कई पर लुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। राज्य का 537 किलोमीटर से लंबा किनारा कटाव के खतरे में है। देश के अन्य राज्यों की तुलना में यह कटाव सबसे ज्यादा है। राज्य में 1945.5 किलोमीटर का समुद्रीय तट है, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसमें से सरकार स्वीकार करती है कि 537.5 किलोमीटर लंबा समुद्रतट कटावग्रस्त है। जिसके कारण ऐसे कई बीच हैं जो लुप्त हो गए हैं। यह तथ्य राज्यसभा में सरकार की ओर से दी गई जानकारी में सामने आए हैं।

ऐसे कई सुंदर बीच नहीं देख पाएगी आने वाली पीढ़ीगुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थिवराजसिंह कठवाडिय़ा ने राज्यसभा में पेश आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि गुजरात के कई सुंदर बीच खतरे में हैं। इनमें कई ऐसे बीच हैं जिन्हें आने वाली पीढी नहीं देख पाएगी। देश के कुल 6632 किलोमीटर समुद्रतट में से 60 फीसदी तट पर्यावरण की दृष्टि से खतरे में हैं। देश के कुल समुद्रीतट में से 33.6 फीसदी को कटाव के लिए अतिसंवेदनशील पाया गया। जबकि 26.9 फीसदी तट बढऩे की श्रेणी में और 39.9 फीसदी तट फिलहाल स्थिर है। कटाव को देख शिवराजपुर बीच भी गायब हो सकता है।

इन राज्यों में समुद्र तटीय कटाव की स्थिति

गुजरात -537.5 किमी

तमिलनाडु- 422.94 किमी

पश्चिम बंगाल- 323.07 किमी

आंध्रप्रदेश- 294.89 किमी

केरल- 275.33 किमी

गुजरात के लुप्त होते बीच

तट का नाम कटाव वर्गमीटर

उभारट बीच - 110895.32

तीथल बीच 69910.56 -

सुवाली बीच 688783.17 -

मांडवी बीच - 20471.44

दांडी बीच 69434.26 -

डभरी बीच 1640149.52 -

शिवराजपुर बीच 32692.74 2396.77

दीव बीच (यूटी) - 2336.42

घोघला बीच (यूटी) 13614.04 3430.41