
अहमदाबाद. पाटण जिले की सरस्वती तहसील के अजीमाणा गांव निवासी देसाई परिवार ने पुत्री के विवाह के साथ-साथ वाल्मिकी समाज की 7 युवतियों का भी गुरुवार को विवाह करवाकर सामाजिक सद्भाव का उदाहरण पेश किया है।
अजीमाणा गांव निवासी व आरएसएस के स्वयंसेवक आत्मारामभाई देसाई ने एक ही मंडप के नीचे अपनी पुत्री व वाल्मिकी समाज की 7 युवतियों की सामूहिक विवाह के तौर पर व्यवस्था की और विवाह का पूरा खर्च उठाया। वाल्मिकी समाज के आखज के महाराज नरेश बापु व धरणेधर ढीमा के महामंडलेश्वर जानकीदास बापु ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। आरएसएस के महेसाणा विभाग के संघचालक खेमचंद पटेल व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी मौजूद थे। विवाह के बाद सभी वर-वधू और सभी समाजबंधुओं ने गांव के मंदिर में देवदर्शन किए।
नडियाद के चिकित्सक के पुत्र को जर्मनी के हॉस्टल में विद्यार्थियों ने बनाया बंधक, विदेश मंत्रालय की मदद से करवाया मुक्त
आणंद. खेडा जिले के नडियाद स्थित मूळजीभाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल में कार्यरत व मूल पश्चिम बंगाल के एक चिकित्सक के पुत्र को जर्मनी के हॉस्टल से विदेश मंत्रालय की मदद से मुक्त करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार नडियाद स्थित मूळजीभाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मुखोपाध्याय का पुत्र रतिब्राता (18 वर्ष) जर्मनी के एबर हाल्र्ड काल्र्स यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए गया। हॉस्टल में रह रहे रतिब्राता को विद्यार्थियों ने एक कमरे में पिछले दो दिन से बंधक बना रखा था और इंजेक्शन व ड्रग्स दिए जा रहे थे।
परिजनों को सूचना मिलने पर पुत्र को बचाने व मुक्त करवाने के लिए खेडा के सांसद देवुसिंह चौहाण से संपर्क किया गया। उन्होंने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और जर्मनी स्थित भारतीय दूतावास की मदद से जर्मनी की पुलिस से संपर्क के बाद रतिब्राता को मुक्त करवाकर वहां के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
सांसद की अपील पर तत्काल पासपोर्ट बनवाया, आज रवाना होंगे परिजन
जानकारी के अनुसार डॉ. मुखोपाध्याय दंपती को तत्काल पासपोर्ट के लिए सांसद चौहाण ने विदेश मंत्रालय से अपील की। इस पर तत्काल पासपोर्ट जारी किया गया है, अब डॉ. मुखोपाध्याय दंपती शनिवार को जर्मनी रवाना होंगे।
Published on:
28 Apr 2018 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
