अहमदाबाद

जीटीयू में शुरू हुआ वीएलएसआई डिजाइन का एमई कोर्स

-कोर्स में इस साल 18 सीटें, एसीपीसी के जरिए दिया जाएगा प्रवेश, सेमीकंडक्टर, आईसी डिजाइन को भुनाएगा विवि

less than 1 minute read

Ahmedabad. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने सेमीकंडक्टर का हब बनने जा रहे गुजरात राज्य में पैदा होने वाले इस सेक्टर के रोजगार के अवसरों को भुनाने की दिशा में अहम कदम आगे बढ़ाया है। विवि ने जून-जुलाई 2025-26 से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नया मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग कोर्स शुरू किया है।

एमई इन इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन इन वैरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (वीएलएसआई) डिजाइन नाम के इस कोर्स में 18 सीटें रखी गई हैं।इस कोर्स में व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।

जीटीयू के तहत अहमदाबाद में सेमीकंडक्टर की कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। ऐसे में गुजरात और अहमदाबाद सेमीकंडक्टर का हब बनने जा रहा है। उसे देखते हुए वीएलएसआई की मांग बढ़ने वाली है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चिप, इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस, स्मार्टफोन और ऑटोमोटिव इलेक्ट्रोनिक्स जैसे उपकरण इसी पर आधारित होते हैं। इसमें भी दो प्रकार की आईसी डिजाइन के डोमेन हैं। जिसमें डिजिटल और एनालोग डिजाइन शामिल है। इस कोर्स में इन दोनों ही डोमेन का समावेश किया गया है।

उद्योग जगत के विशेषज्ञ देंगे शिक्षा-प्रशिक्षण

जीटीयू के तहत इस कोर्स की विशेषता यह है कि इसे उद्योग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर इसकी शिक्षा दी जाएगी। संबंधित क्षेत्र के उद्योग विशेषज्ञ इसकी शिक्षा और प्रशिक्षण देंगे।

कोर्स को लैब सत्र और प्रोजेक्ट आधारित बनाया गया है। इन्टर्नशिप और प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। जरूरी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की नामी कंपनियों को अहमदाबाद में ही इस क्षेत्र के जानकार मिल सकें इसके लिए यह कोर्स शुरू किया गया है।

Published on:
08 Jul 2025 10:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर