
ahmedabad
महेसाणा।महेसाणा जिला धीरे-धीरे ई ट्रांजेक्शन के तरफ आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले को कैशलेस बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को महेसाणा तहसील कार्यालय को कैशलेस घोषित किया गया। यहां आने वाले सभी लोगों को अब छुट्टे से निजात मिल जाएगी। सहायक कलक्टर महेशबाबू ने बताया कि राज्य में सर्वप्रथम महेसाणा तहसील कार्यालय कैशलेस बना है। यहां पर तीन पीओएस मशीन लगाई गई है।
यहां आने वाले आवेदक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे रिकार्ड , ई-धरा व ए.टी.वी.टी की तमाम सुविधाएं कैशलेस हो जाएंगी। ई-धरा के तहत विभिन्न तरह के कागजातों की नकल लेने के अलावा जनसेवा केन्द्र में मिलने वाली तमाम सुविधाएं कैशलेस हो जाएंगी। जिले में इस तरह की रकम महीने के अंत में ई-सेवा सोसायटी में नेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांस्फर किए जाएंगे। तहसीलदार कार्यालय के बाद अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरह की सेला शीघ्र शुरू की जाएगी। तहसीलदार कार्यालय में आए एक आवेदक ने कहा कि इससे अब तहसीलदार कार्यालय में छुट्टा लाने से मुक्ति मिल गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
