17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में भी मेहुल चौकसी पर दर्ज है ठगी का मामला

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ११५०० करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी डायमंड व आभूषण व्यापारी मेहुल चौकसी पर अहमदाबाद में भी एक डॉक्टर

2 min read
Google source verification
Mehul is lodged in Ahmedabad also in case of cheating

Mehul is lodged in Ahmedabad also in case of cheating

अहमदाबाद। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ११५०० करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी डायमंड व आभूषण व्यापारी मेहुल चौकसी पर अहमदाबाद में भी एक डॉक्टर दंपत्ति को ९० हजार रुपए की चपत लगाने का मामला दर्ज है। कैंसर सर्जन मीता मांकड़ (५९) ने तीन अप्रेल २०१७ को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में गीतांजलि ग्रुप के प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी के विरुद्ध ठगी व विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है।
इसमें गीतांजलि ग्रुप, गीतांजलि ज्वैल्स की ओर से फ्रेंचाइजी लेने वाले दिव्यनिर्माण ज्वैल्स के दिग्विजय सिंह जाडेजा व गीतांजलि ग्रुप के निदेशक अनियाथ नायर व चेतना झवेरी पर भी आरोप लगाया गया है।


आरोप है कि शिवरंजनी चार रास्ते पर इस्कॉन सेंटर स्थित गीतांजलि ज्वैल्स में जुलाई २०१४ में गोल्ड सेविंग स्कीम और डायमंड सेविंग स्कीम की योजनाएं शुरू करके मीता मांकड़ को ९० हजार रुपए की चपत लगाई। स्कीम के तहत 12 हफ्ते भरने पर एक हफ्ता कंपनी भरकर देती और उतनी राशि के गोल्ड के आभूषण खरीदे जा सकते हैं। इनकी लुभावनी योजनाओं से आकॢषत होकर मीता मांकड़ ने निवेश किया। इसके तहत उन्होंने स्कीम में निवेश किया था। स्कीम पूरी हो उससे पहले ही शोरूम बंद करके भाग जाने और रुपए या फिर गोल्ड के आभूषण देने का कहने पर आनाकानी करने और राशि या गोल्ड ना देकर विश्वासघात और ठगी करने का आरोप लगाया है। क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पीडि़त तीन दिनों में करें क्राइम ब्रांच का संपर्क

क्राइम ब्रांच की ओर से मंगलवार को घोषणा की गई है कि मीता मांकड़ की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें गीतांजलि ज्वैल्स की लुभावनी गोल्ड या डायमंड सेविंग स्कीम में वर्ष २०१४ में किसी ने निवेश किया है और उसके साथ विश्वासघात हुआ है तो वह तीन दिनों में क्राइम ब्रांच अहमदाबाद का संपर्क कर करके अपनी शिकायत दे सकते हैं। वह पीएसआई के.डी.जाडेजा से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


कर्ज से परेशान कम्पाउंडर ने की आत्महत्या

शहर के विराटनगर में कर्जा बढऩे से परेशान कम्पाउंडर की आत्महत्या का मामला सामने आया। कम्पाउंडर सतीश निमावत (३०) ने रविवार को कीटनाशक पी लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच अनुसार जुए में रुपया हारने के कारण कर्जा बढऩे से आत्महत्या करने की ानकारी मिली।