
आणंद. जिले की आंकलाव तहसील के कहानवाड़ी गांव के ग्रामीणों ने राजकोट के स्वामीनारायण गुरुकुल के लिए सरकारी बंजर जमीन आवंटित करने के विरोध में गुरुवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जमीन आवंटित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और विरोध जताया।
ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सरकार जमीन आवंटित करने के फैसले को रद्द करे। बाइक पर रैली के रूप में ग्रामीण आणंद पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को रोक दिया और केवल पांच नेताओं को कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी।
राज्य सरकार ने राजकोट के स्वामीनारायण गुरुकुल को शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए कहानवाड़ी गांव में 37.48 करोड़ रुपए की सरकारी बंजर भूमि आवंटित की है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने कलक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने कलक्टर प्रवीण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर गुरुकुल को जमीन आवंटित करने का विरोध जताया।
ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकारी जमीन आवंटित करने के मामले में ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया गया है और इस सरकारी जमीन का उपयोग भविष्य में सार्वजनिक उद्देश्यों जैसे आवास के लिए किया जा सकता है। उन्होंने स्वामीनारायण गुरुकुल को आवंटित सरकारी जमीन के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की।
सांसद मितेश पटेल ने कहा कि यह पत्र 2023 में लिखा गया है। गुरुकुल बनने से गांव का विकास होगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ शिक्षा मिलेगी। हालांकि सरकार ग्रामीणों के अंतिम निर्णय के अनुसार ही निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।
Published on:
27 Feb 2025 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
