16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vadodara News : दुकानों में तोडफ़ोड़ के विरोध में बंद रखा बाजार

Merchants, Protest, Sabotage, Shops, Vadodara News, Gujrat News

less than 1 minute read
Google source verification
Vadodara News : दुकानों में तोडफ़ोड़ के विरोध में बंद रखा बाजार

Vadodara News : दुकानों में तोडफ़ोड़ के विरोध में बंद रखा बाजार

वडोदरा. शहर के राजमहल रोड पर मरिमाता के खांचे में स्थित मोबाइल एसेसरीज की ४-५ दुकानों में शुक्रवार रात को अज्ञात ८-१० लोगों ने तोडफ़ोड़ करते हुए आतंक मचाया। जिसके विरोध में व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद रखकर तोडफ़ोड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के अनुसार राजमहल रोड पर मोबाइल एसेसरीज की बिक्री का बड़ा मार्केट है। इस दौरान शुक्रवार देर रात को हॉकी, लाठी व हथियारों के साथ ८-१० जने मार्केट में पहुंचे और देर रात तक दुकानें क्यों खोल रखी हैं, इस प्रकार कहते हुए ४-५ दुकानों में तोडफ़ोड़ की। देर रात हुई इस घटना के चलते शनिवार को स्थल पर व्यापारी एकत्रित हो गए और स्वयंभी दुकानें बंद रखकर तोडफ़ोड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
दूसरी ओर, व्यापारियों के एकत्रित होने से रावपुरा पुलिस भी स्थल पर पहुंची और तोडफ़ोड़ का कारण जानने का प्रयास किया। पुलिस ने तोडफ़ोड़ करने वाले गिरोह को पकडऩे के लिए स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। इस संबंध में पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।


व्यापारी का आरोप है कि देर रात को ८-१० जने हथियारों के साथ मार्केट में पहुंचे और व्यापारियों से कहा कि देर रात तक दुकानें क्यों खुली रखते हो। इस प्रकार कहने के बाद तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।