
Gujarat: थलतेज में मेट्रो प्रोजेक्ट की बदली डिजाइन
पुष्पेन्द्रसिंह
गांधीनगर. थलतेज में मेट्रो स्टेशन की डिजाइन में बदलाव किया गया है। साथ ही कोरिडोर के मार्ग में कुछ बदलाव किया गया है। इसके चलते अब न ज्यादा मकान ढहेंगे और नहीं कॉम्प्लेक्स को नुकसान होगा। पिछले लम्बे समय से यह विवाद उलझा था, लेकिन अब डिजाइन बदलने से मामला सुलझा गया और शीघ्र ही मेट्रो स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। जहां पहले 350 से मकान प्रभावित होने वाले थे। वहीं अब सिर्फ छह मकानों के ही चबूतरे और छज्जा जैसे कुछ हिस्सा ढहाया जाएगा। इसके लिए गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) के मुख्य महाप्रबंधक अमित गुप्ता ने बताया कि अब मेट्रो के खंभे 12 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए थलतेज गांव तक बनाए जाएंगे। डिजाइन में बदलाव से कोई भी मकान नहीं ढहेंगे। सिर्फ छह मकानों के छज्जे और चबूतरे ही ढहाए जाएंगे।
गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय में वस्राल से थलतेज चौराहे तक मेट्रो प्रोजेक्ट कोरिडोर के कार्य चल रहा है। जबकि थलतेज से थलतेज गांव तक करीब नौ सौ मीटर में एक कॉम्प्लेक्स, एक सोसायटी और झोपड़पट्टी समेत साढ़े तीन सौ अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन इन लोगों के मुआवजे को लेकर पिछले काफी समय से विवाद उलझा हुआ था। इस विवाद को सुलझाने के लिए थलतेज स्टेशन की डिजाइन में बदलाव किया गया है, जिसमें स्टेशन के कोन्कोर एरिया कोई भी बदलाव नहीं लेकिन ऊपरी हिस्से में प्लेटफार्म 40 मीटर तक दूरदर्शन की ओर कन्टीलीवर स्ट्रक्चर के आधार पर बढ़ाया गया है और मार्ग में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब नई डिजाइन में सिर्फ चार वर्गमीटर ही जमीन की आवश्यकता होगी, जिसमें छह मकानों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है।
इससे पहले भी मेट्रो प्रोजेक्ट के एपीएमसी-वासणा से मोटेरा तक मार्ग में बदलाव किया गया था। जो पहले आश्रम रोड से होते हुए बनने वाला था। यह प्रोजेक्ट वाडज से गांधीधाम ग्राम तक रेलवे लाइन के किनारे बनाया गया।
अठारह माह में बनेगा थलतेज स्टेशन
थलतेज से थलतेज गांव स्टेशन तक करीब 900 मीटर में 59 पीलर बनेंगे और यह निर्माण कार्य 18 माह में पूरा हो जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया भी जारी कर दी गई है।
Published on:
09 Oct 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
