17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलमेट बिना स्कूटर चलाना विधायक राकेश शाह को पड़ा महंगा

ट्रैफिक ड्राइव के दौरान तोड़ा नियम,भूल स्वीकारी, सामने से जाकर भरा दंड

2 min read
Google source verification
MLA

हेलमेट बिना स्कूटर चलाना विधायक राकेश शाह को पड़ा महंगा

अहमदाबाद. शहर में ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से अभियान छेड़ा गया है। रविवार को ऐसी ही ट्रैफिक ड्राइव के दौरान एलिसब्रिज विधायक राकेश शाह को हेलमेट के बिना स्कूटर चलाने हुए माणेकबाग चार रास्ते से ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए गुजरना महंगा पड़ गया।
यहां से गुजरने के दौरान विधायक यहां मौजूद मीडिया कर्मियों को अंगूठा दिखाते हुए गुजरे। यह दृश्य मीडिया में प्रसारित होने पर विधायक को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने घर जाने के बाद अपनी गलती को मीडिया के सामने खुलकर स्वीकारा और खुद सामने जाकर ट्रैफिक नियम तोडऩे पर दंड भरा। इसके बाद उन्होंने माणेकबाग चार रास्ते पर ही मीडियाकर्मियों को ट्रैफिक नियम तोडऩे के एवज में भरे दंड की रसीद भी दिखाई।
कानून बनाने वाले विधायक राकेश शाह की ओर से इस प्रकार से खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर जब मीडिया ने उन्हें घेरा तो उन्होंने अपने बचाव में मीडिया से कहा कि वह एक शोक सभा में गए थे। पत्नी के साथ शोकसभा में जाने के चलते वह जल्दबाजी में हेलमेट लगाना भूल गए। उन्हें यह एहसास भी नहीं था कि वह हेलमेट नहीं लगाए हुए हैं। जबकि विधायक होने के नाते, नेता होने के नाते उन्हें खुद ट्रैफिक नियमों की पालना करना जरूरी है। जहां तक मीडिया के कैमरों के सामने अंगूठा दिखाते हुए गुजरने का सवाल है तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है। उनकी भूल है।
हालांकि विधायक राकेश शाह की बेबाकी यह रही कि उन्होंने जिस प्रकार से खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ा, वैसे ही खुलेआम उन्होंने अपनी गलती को माना। छिपाया नहीं। भूल स्वीकारी भी। दंड भी भरा। लोगों से भी कहा कि वह ट्रैफिक नियमों की पालना करें, क्योंकि नियम नेता हो या मंत्री या आम जनता सभी के लिए एक समान हैं।
यहां माणेकबाग चार रास्ते पर इस दौरान मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ओर से विधायक को नहीं रोके जाने पर भी सवाल उठे हैं।