अहमदाबाद

Ahmedabad News : विधायक विमल चुडासमा कोरोना संक्रमित

गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ क्षेत्र के कांग्रेस से

less than 1 minute read

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ क्षेत्र के कांग्रेस से विधायक विमल चुडासमा कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार सोमनाथ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश रायठट्ठा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभास पाटण क्षेत्र के पंडित हर्षद ऋषि से पुराने सोमनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ ऑनलाइन पूजा व महामृत्युंजय पाप करवाकर विधायक के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की।
विधायक विमल की पत्नी ने ऑनलाइन पूजा का संकल्प दर्शाकर विधायक के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सभी ने नए सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर भगवान सोमनाथ से गिर सोमनाथ, जूनागढ़ जिलों के साथ समग्र भारत व विश्व से कोरोना को समाप्त करने की प्रार्थना की।

साबरकांठा जिले में और 10 लोग कोरोना संक्रमित

हिम्मतनगर. सााबरकांठा जिले में मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान और 10 लोगों की कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय हिम्मतनगर शहर की श्रद्धा पार्क सोसायटी में 25 वर्षीय युवक, श्रीनगर सोसायटी में 29 वर्षीय युवक, मारूतिनगर में 62 वर्षीय वृद्ध, तहसील के मुनपुर व गढ़ोडा गांवों में 73 वर्षीय दो वृद्ध, वासणा गांव में 35 वर्षीय युवक, सवगढ़ गांव में 52 वर्षीय प्रौढ़ इडर तहसील के भद्रेसर गांव में 40 वर्षीया महिला, तलोद तहसील के ताजपुर केंप के समीप 25 वर्षीय युवक, प्रांतिज तहसील के सोनासण गांव में 60 वर्षीय वृद्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Published on:
06 Oct 2020 10:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर