
गुजरात की 17 जेलों में रात को एक साथ तलाशी अभियान, 16 मोबाइल जप्त
Ahmedabad. गुजरात की 4 मध्यस्थ जेलों सहित 17 जेलों में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक एक साथ पुलिस की विशेष टीमों ने तलाशी अभियान छेड़ा। रात के समय अचानक कैदियों की बैरेकों में जाकर बॉडीवॉर्न कैमरों से लैस होकर की गई तलाशी के दौरान 519 नशीली वस्तुएं, 3 मादक पदार्थ जप्त किए गए। 16 मोबाइल फोन, 10 इलेक्टि्रक और 39 घातक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। इस मामले में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम भूपेन्द्र पटेल ने एक साथ जेलों में तलाशी अभियान छेड़ने के निर्देश दिए। इस पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार देर शाम पुलिस भवन स्थित डीजीपी कार्यालय पहंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को बॉडीवॉर्न कैमरों से लैस विशेष टीमों को गठित कर तैयार रहने के निर्देश दिए। इसके बाद रात 8.20 बजे एक साथ सभी को उनके इलाके की मध्यस्थ जेलों में जाकर तलाशी करने के निर्देश दिए। इसमें अहमदाबाद की साबरमती जेल, सूरत की लाजपोर जेल, वडोदरा जेल और राजकोट जेल, 11 जिला जेल और कच्छ जिले की पालारा और गलपादर विशेष जेल शामिल थी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में 1700 पुलिस कर्मचारियों की टीमें लगाई गईं। पहली बार राज्य की जेलों में एक साथ रात के समय तलाशी अभियान छेड़ा गया जो शनिवार सुबह तक चला। धूम्रपान, नशीली वस्तुएं, मादक पदार्थ एवं मोबाइल फोन मिलने के मामले में लिप्त जेल के स्टाफ व अधिकारियों पर भी जल्द ही गाज गिरेगी।
सीएम ने डेशबोर्ड से, गृह राज्य मंत्री ने त्रिनेत्र से की मॉनीटरिंग
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जेलों में छेड़े गए तलाशी अभियान की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित सीएम डैशबोर्ड के जरिए नजर रखी, जबकि गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने डीजीपी विकास सहाय व अन्य अधिकारियों के साथ गांधीनगर स्थित सीसीटीवी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर- त्रिनेत्र पहुंचकर मॉनिटरिंग की। तलाशी अभियान में जुटे पुलिस कर्मचारियों में कई बॉडीवॉर्न कैमरा पहने हुए थे, जिन्हें त्रिनेत्र से जोड़कर सीधे नजर रखी जा रही थी।
साबरमती जेल से मिला गुटखा, इलेक्टि्रक वस्तुएं, गांजा
सूत्रों के अनुसार साबरमती जेल में बंद कैदियों के पास से गुटखा, इलेक्टि्रक वस्तुएं, गाजां बरामद हुआ है। कैदी अकरम शेख के पास से गांजा बरामद किया गया है। जबकि उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद से गुटखा मिलने की चर्चा है। जीएसटी घोटाले के आरोपी मोहम्मद टाटा के पास से इलेक्टि्रक किटली, पैन मिलने की खबर सामने आ रही है। हालांकि जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आरोपियों ने तकिए के अंदर, कपड़ों में नशीले पदार्थ छिपा रखे थे।
Published on:
25 Mar 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
