27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modhera sun temple: ओडीशा का कोणार्क सूर्य मन्दिर की तर्ज पर गुजरात के मोढेरा में सूर्य मन्दिर

भगवान सूर्य नारायण घूम रहे हैं अपनी ही धूरी पर

2 min read
Google source verification
sun temple

Modhera sun temple: ओडीशा का कोणार्क सूर्य मन्दिर की तर्ज पर गुजरात के मोढेरा में सूर्य मन्दिर

उपेन्द्र शर्मा....ऊँ घृणि सूर्याय नमः

भगवान सूर्य नारायण अपनी ही धूरी पर लगातार घूम रहे हैं। उनकी इस ऊर्जा और गति को घूर्णन गति कहा जाता है। इस मंत्र में घृणि का अर्थ दया से है। दयालू सूर्य भगवान की अराधना है। ओडीशा का कोणार्क सूर्य मन्दिर जग प्रसिद्ध है। कोण का अर्थ है कोना और अर्क का अर्थ है सूर्य। सूर्य का कोना ही कोणार्क मन्दिर है। उसी तर्ज पर गुजरात के मोढेरा में यह सूर्य मन्दिर है जो सोलंकी वंश के राजाओं ने 10 वीं सदी में बनवाया था। भारत में आधुनिक युग में सूर्य मन्दिर नहीं बने हैं लेकिन 10 वीं 11वीं सदी तक खूब बने हैं। चित्तौड़गढ़ किले में जो मां कालिका का मन्दिर है वह भी मूलतः सूर्य मन्दिर ही है। पूर्वान्मुखी मन्दिर है।। मन्दिर की दीवारों पर आज भी भगवान सूर्य प्रतिमा स्वरूप में विराजित हैं। भारतीय घरों में बच्चे जो मंत्र सबसे पहले और सर्ब्से ज्यादा सीखते हैं। वो मंत्र है गायत्री मंत्र। यह मंत्र भी मूलतः सूर्य भगवान का है ना कि मां गायत्री का। गायत्री छन्द में लिखे होने के कारण इसका नाम गायत्री मंत्र के रूप में विख्यात है। भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं "ज्योतियों में सूर्य हूं और नक्षत्रों में चन्द्रमा"।
भारतीय ज्योतिष में सूर्य को पद, प्रभाव, नेतृत्व और शक्ति का कारक माना जाता है। हथेली में ठीक अनामिका अंगुली के नीचे सूर्य पर्वत माना जाता है। जिनके इसे लेकर कोई दोष हो उसे सूर्य को जल चढ़ाने जैसे उपाय बताए जाते हैं। अन्तरिक्ष विज्ञान और ज्योतिष दोनों ही पृथ्वी और मन्गल को सूर्य से अलग (छिटक कर टूट कर) हुआ बताते हैं।।आज के दौर में वैज्ञानिकों के सामने सूर्य पर पन्हुचने की चुनौती है। अभी इसमें सफलता बहुत दूर है लेकिन धरती पर अगर सौर ऊर्जा का सदुपयोग किया जाए तो और देशों का तो पता नहीं लेकिन भारत की आर्थिक तरक्की की नई कहानी लिखी जा सकती है। गुजरात में इस पर काफी काम हो रहा है। राजस्थान में भी अगर राजिनितिक गम्भीरता बरती जाए तो पैट्रोल गैस खोजने की संभवतः जरुरत ही ना पड़े।
फिलहाल तो इतना ही कि गुजरात के मोढेरा में इस 1000 साल पुराने सूर्य मन्दिर को निहारने जरुर आएं और जाने कि आपके पुरखों ने 1000 साल पहले भी कारीगरी और कला का क्या करिश्मा रचा है। अगर बुद्धि और ज्ञान आपके शीर्षासन ना करे तो कहना।

#Modhera #Gujarat #SunTemple