
ahmedabad
अहमदाबाद।प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के अंत में मंच पर उपस्थित सभी खिलाडिय़ों से एक-एक कर मिले। उन्होंने मंच पर उपस्थित पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक, बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी के. श्रीकांत, बैडमिंटन के कोच पुलेला गोपीचंद, ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता सुशील कुमार, बैडमिंटन के कप्तान अनूप कुमार, फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भुटिया, क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठाण, पार्थिव पटेल व जयदेव उनडकट की ओर इशारा कर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी हमारी युवा पीढ़ी के हीरो है। इन्हें लेकर देश में खेल का माहौल बनाना है। देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है।
दीपा, किंदाम्बी, गोपीचंद, पार्थिव की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में दीपा, किंदाम्बी, गोपीचंद, बाइचिंग भुटिया व पार्थिव की सराहना की। मोदी ने खिलाड़ी बनाने में परिवार की महत्ता बताते हुए कहा कि पार्थिव के चाचा हर रोज सुबह 4 बजे उठाकर अपने स्कूटर पर बिठाकर क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए उसे स्टेडियम ले जाते थे। पूरी जिंदगी अपने भाई के बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए समर्पित रहे तब जाकर पार्थिव जैसा क्रिकेटर बना। खिलाड़ी के लिए पूरा परिवार लग जाता है। ऐसी ही भावना हमारी होनी चाहिए।बैंडमिंटन के स्टार खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस खिलाड़ी ने देश का नाम रोशन किया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
