
केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय, नीट में नहीं था ओबीसी आरक्षण, मोदी सरकार ने दिया: शाह
Ahmedabad. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकारों ने हमेशा ओबीसी समाज को प्रताडि़त व अपमानित किया। उनकी उपेक्षा की लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओबीसी समाज को सम्मान देने का नया सिलसिला शुरू कियाहै।
वे रविवार को अहमदाबाद के शाहीबाग सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक सभागार में आयोजित मोदी समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन को उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने कहा कि पहले केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और नीट परीक्षा में ओबीसी आरक्षण नहीं था। इनमें ओबीसी के लिए आरक्षण लाने का काम मोदी सरकार ने किया। ओबीसी के युवा उद्यमियों के लिए एक वेंचर कैपिटल फंड बनाने का काम मोदी सरकार ने किया। ओबीसी सूची में संशोधन करने की शुरूआत भी की।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को कई ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं। इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्री हैं। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया।
पिछली सरकारों के लगभग 56 सालों के शासन में एक बार भी ओबीसी समाज के सम्मान के लिए एक भी काम नहीं हुआ, लेकिन मोदी सरकार के 9 सालों में अनगिनत काम हुए हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति का ऑटोग्राफ मांगना गौरव करने वाला
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राठौर, तेली, साहू समाज का देश को बहुत बड़ा योगदान है कि इस समाज ने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जिसने भारत के गौरव को दुनिया में प्रस्थापित करने का काम किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति यह कहते हैं कि मोदी आप अमेरिका में बहुत लोकप्रिय हैं, आपका ऑटोग्राफ चाहिए, तो हर भारतवासी को गौरव महसूस होता है।
2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्थाशाह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी जो आज 5वें स्थान पर आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य रखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर वाली बन जाएगी। भारत स्मार्टफोन उपभोग और उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, तीसरे नंबर का एविएशन मार्केट बन गया है, ऑटोमोबाइल मार्केट में तीसरे नंबर पर हैं, स्टार्टअप के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में भी भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
Published on:
21 May 2023 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
