19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi stayed in RSS office in Vadodara वडोदरा की शास्त्री पोल में आरएसएस कार्यालय में 5 वर्ष तक रहे थे मोदी

Modi stayed in RSS office in Vadodara आरएसएस के प्रचारक के तौर पर मोदी उस कार्यालय में 1975 से 1980 यानी 5 वर्ष तक रहे थे

2 min read
Google source verification
Modi stayed in RSS office in Vadodara  वडोदरा की शास्त्री पोल में आरएसएस कार्यालय में 5 वर्ष तक रहे थे मोदी

Modi stayed in RSS office in Vadodara वडोदरा की शास्त्री पोल में आरएसएस कार्यालय में 5 वर्ष तक रहे थे मोदी

जफर सैयद

वडोदरा. शहर के शास्त्री पोल में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) RSS Office के कार्यालय से देश के प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी Narendra Modi का काफी लगाव रहा। वे आज भी उस कार्यालय को याद करते हैं। आरएसएस के प्रचारक के तौर पर मोदी उस कार्यालय में 1975 से 1980 यानी 5 वर्ष तक रहे थे। तीन कमरों का कार्यालय पुराना होने के कारण वर्तमान में बंद है लेकिन मोदी की ओर से उस समय उपयोग किए गए टेबल-कुर्सी अब भी उस कार्यालय में रखे हैं।
2014 में मोदी ने वडोदरा Vadodara व वाराणसी Varanasi से पहली बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा Loksabha का चुनाव Eletion लड़ा और भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।
प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात विधानसभा Gujarat Vidhansabha के चुनाव के समय भाजपा BJP प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा में वडोदरा आए मोदी ने भाषण की शुरुआत में शास्त्री पोल को याद करते हुए लोगों से पूछा था कि शास्त्री पोल जाते हैं या नहीं? शहर में जिला कलक्टर कार्यालय के समीप शास्त्री पोल में आरएसएस का कार्यालय और निकट में नारायण गुरु व्यायाम शाला (अखाड़ा) है। उसके ऊपर की मंजिल पर 1 970-80 के दशक में 3 कमरों का आरएसएस कार्यालय था, पुराना होने के कारण फिलहाल वह कार्यालय बंद है।

Modi stayed in RSS office in Vadodara विभाग प्रचारक थे मोदी

बचपन से आरएसएस से जुड़े मोदी के साथ 1970-80 के दशक में वडोदरा के पीतांबर सीतलानी (78) काम कर चुके हैं। संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने बताया कि मोदी वडोदरा में आरएसएस के विभाग प्रचारक रहे। मोदी के पास 4-5 जिलों की जिम्मेदारी थी, वे शास्त्री पोल स्थित आरएसएस कार्यालय में रहते थे।

Modi stayed in RSS office in Vadodara पहली बार किया तीन गण में प्रवास

सीतलानी के अनुसार एक दिन मोदी वडोदरा में वारसिया क्षेत्र में शाम की शाखा में पहुंचे। उस शाखा में अधिकांश विद्यार्थी आते थे। उस शाखा में एक गण में 20 स्वयंसेवकों के 10 गण थे। उनमें अलग-अलग कार्यक्रम होते थे। मोदी के साथ वे भी एक से दूसरे और तीसरे गण में जाते थे। उनके अनुसार तब मोदी ने कहा था कि एक से दूसरे गांव में प्रवास किया लेकिन एक से दूसरे और तीसरे गण में पहली बार प्रवास किया।

Modi stayed in RSS office in Vadodara रसोईघर में करते थे भोजन

पीतांबर की पत्नी रत्ना के अनुसार मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब एक बार निजी कार्य से मुख्यमंत्री आवास पर फोन किया। कुछ समय बाद सामने से फोन आया, उस समय पति कार चला रहे थे इसलिए रत्ना ने फोन उठाया और पूछा कि मोदी कहूं या नरेंद्र? सामने से जवाब मिला कि नरेंद्र ही हूं, जो आपके घर पहुंचकर रसोईघर में भोजन करते थे। पीतांबर के अनुसार प्रचारक के तौर पर सप्ताह में एक बार मोदी ने उनके घर पर भोजन करते थे।

Modi stayed in RSS office in Vadodara अखाड़े में युवक करते हैं कसरत

कार्यालय से अखाड़ा दिखाई देता है और उसके मैदान में स्थित मंदिर में हनुमान की मूर्ति के दर्शन होते हैं। आरएसएस के पुराने कार्यालय के नीचे स्थित नारायण गुरु व्यायाम शाला में वर्तमान में भी सुबह व शाम को बच्चे, किशोर, युवक कसरत करने पहुंचते हैं। यहां कसरत के पुराने साधन भी हैं। प्रशिक्षक की ओर से बच्चों को विविध कसरतें करवाई जाती हैं।