
Morbi: मोरबी में कोरोना के मामले बढऩे पर सभी घड़ी उत्पादन यूनिट एक सप्ताह तक बंद रहेंगी, स्वयंभू लॉकडाउन का निर्णय
राजकोट. कोरोना के मामले बढऩे पर सेरेमिक और घड़ी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए निर्माण के लिए जाने-माने शहर मोरबी में रविवार से सभी घड़ी उत्पादन यूनिट पूरी तरह से बंद रहेंगी। यह यूनिट एक सप्ताह यानी 19 जुलाई तक के लिए स्वयंभू बंद रखी जाएगी।
पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढऩे के कारण मोरबी क्लॉक इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने यूनिट एक सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया है।
मोरबी क्लॉक एसोसिएशन के प्रमुख शशांक दंगी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए क्लॉक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट 12 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि क्लॉक इंडस्ट्रीज में अधिकांश आस-पड़ोस के गांवों की युवतियां व महिलाएं काम करती हैं। इन गांवों में कोरोना के मामले बढऩे की दहशत है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कारखाने के लोग ऑफिस का काम कर सकेंगे। आगामी 20 जुलाई से क्लॉक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट फिर से शुरु किए जाने के संबंध में शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा।
मोरबी में डेढ़ सौ से ज्यादा घड़ी उत्पादन यूनिट हैं जहां पर करीब 35से 40 हजार श्रमिक काम करते हैं।
मोरबी जिले में अब तक कोरोना के कुल 68 मामले आ चुके हैं। यहां पर फिलहाल 41 एक्टिव केस हैं वहीं 24 को अस्पताल से छु्टटी मिल चुकी है। अब तक यहां 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Published on:
12 Jul 2020 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
