29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में और एक नया जोन, संख्या सात हुई

-प्रशासनिक कार्यों में सरलता के लिए नए पश्चिम जोन का विभाजन

2 min read
Google source verification
more one zone in Ahmedabad, total seven zone

file photo

अहमदाबाद. अब तक छह जोनों में विभाजित अहमदाबाद शहर में और एक नया जोन बनाने की घोषणा की गई है। अब नए पश्चिम जोन को और दो भागों में विभाजित किया जाएगा। प्रशासनिक कार्यों में सरलता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
शहर में फिलहाल पूर्व जोन, दक्षिण जोन, उत्तर जोन, पश्चिम जोन, मध्यजोन एवं नया पश्मिम जोन हैं। लंबे विस्तार (लगभग १५३ किलोमीटर के दायरे) में फैले हुए नए पश्चिम जोन को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। जिनके नाम संभवत: नया पश्चिम जोन-१ एवं नया पश्चिम जोन-२ होगा। नए पश्चिम जोन-१ में सरखेज, मकतपुरा, जोधपुर एवं वेजलपुर क्षेत्र शामिल होंगे। जबकि नए पश्चिम जोन-२ में घाटलोडिया, गोता, बोडकदेव एवं थलतेज को शामिल किया जाएगा। अब तक ये सभी क्षेत्र नए पश्चिम जोन में शामिल हैं। मनपा प्रशासन के अनुसार नए पश्चिम जोन अधिक लंबाई में फैले होने के कारण प्रशासनिक कार्यों में कुछ दिक्कतें आती हैं। कामकाज को सरल बनाने के उद्देश्य से यह विभाजन किया गया है। जोन सात अर्थात नए पश्चिम जोन-२ (बोडकदेव, थलतेज, गोता,चांदलोडिया एवं घाटलोडिया) में नई इमारत के अलावा उपायुक्त और अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
६९ तहसीलों में बारिश, मेघरज में दो इंच
अन्य ६८ में १५ मिलीमीटर से कम
अहमदाबाद. राज्य के उत्तर गुजरात रीजन में भी मंगलवार से अच्छी बारिश शुरू हुई है। बुधवार को अरवल्ली जिले की मेघरज तहसील में लगभग दो इंच बारिश हुई। इस दौरान अन्य ६८ तहसीलों में हल्की बारिश हुई।
बुधवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मेघरज में ६० मिलीमीटर बारिश हुई जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके अलावा पाटण जिले के सिद्धपुर में १५, अहमदाबाद जिले की देत्रोज मेें १४, बनासकांठा की कांकरेज में १३ व वडगाम में ११ मिलीमीटर बारिश हुई। इन सभी समेत राज्य की ६९ तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व मंगलवार से बुधवार सुबह तक साबरकांठा और बनासकांठा जिले की विविध तहसीलों में अच्छी बारिश हुई। खेडब्रह्मा में ६० मिलीमीटर, दांता में ५५, इडर, वडाली में ४०-४०, पोशीना एवं विजयनगर में क्रमश: ३७ एवं ३४ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस समय अवधि में राज्य की ४५ तहसीलों में एक मिलीमीटर से दो इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मौसम की करीब ७१ फीसदी अर्थात ५८८ मिलीमीटर बारिश हो गई।
राज्य की कुल २५१ तहसीलों में से ३४ तो ऐसी हैं जहां अब तक ४० इंच से भी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि ७२ में २० इंच से अधिक और ४० इंच से कम बारिश हुई है। ८८ तहसीलों में दस इंच से अधिक व बीस इंच से कम तथा ४० में पांच इंच से अधिक और दस इंच से कम बारिश हो चुकी है। १४ में पांच इंच से कम व दो इंच से अधिक तो तीन तहसील ऐसी भी हैं जहां अब तक दो इंच भी बारिश नहीं हो पाई है।