2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशा मां की 32 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

ग्यासपुर में बनाया गया था विसर्जन कुंड

less than 1 minute read
Google source verification
More than 32 thousand idols of Dasha Maa

दशा मां की 32 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

अहमदाबाद. दशा मां की ३२३२० मूर्तियों के विसर्जन की प्रक्रिया ग्यासपुर में कुंड बनाकर की गई। महानगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर में सत्रह जगहों पर एकत्र की गई मूर्तियों को कुंड तक पहुंचाया गया।
शहर के अधिकांश श्रद्धालुओं ने इस बार स्वैच्छा से नदी एवं तालाबों के बजाए साबरमती किनारे पर बने ठिकानों पर मूर्तियों को पहुंचाया। मनपा सूत्रों के अनुसार शहर में १७ जगहों पर मूर्तियों को पहुंचाया गया। कुल ३२३२० मूर्तियों को वाहनों के जरिए ग्यासपुर स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट के सामने कुंड तक पहुंचाया। जहां मूर्तियों का विसर्जन किया। रविवार चार बजे तक सभी स्थलों से १५७ टन मूर्तियों और पूजा पाठ का सामान पहुंचा। शहर में एक दो जगहों के अलावा सभी मूर्तियों को इस कुंड तक पहुंचाया गया।
बीआरटीएस कॉरिडोर में दौडऩे लगी इलेक्ट्रिक बसें
अहमदाबाद. शहर में शनिवार से दस इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस रूट पर दौडऩे लगी है। पर्यावरण को बनाए रखने पर इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार के सहयोग दी गईं दस इलेक्ट्रिक बसें शनिवार से बीआरटीएस कॉरिडोर में दौडऩे लगी हैं। ये बसें बीआरटीएस सर्कूलर रूट में चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के सहयोग से गुजरात को तीन सौ बसें दी जाएंगी इनमें से दस बस मिल गईं हैं।