राज्य में मौसम की 43 फीसदी से अधिक बारिश
24 घंटों में 29 तहसीलों में बारिश, सबसे अधिक वेरावल में पांच इंच
राज्य में मौसम की 43 फीसदी से अधिक बारिश
अहमदाबाद. राज्य में मंगलवार सुबह तक मौसम की 43 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। मंगलवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों के दौरान 29 तहसीलों में हुई बारिश में सबसे अधिक पांच इंच वेरावल में दर्ज की गई।
24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले में, मेघरज में भी जमकर बारिश हुई। सबसे अधिक वेरावल तहसील में पांच इंच बारिश होने से जगह जगह पानी भर गया। राज्य के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार वेरावल के अलावा सूत्रापाड़ा में 3 इंच और मांगरोल में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 इंच से अधिक बारिश हुई। मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर ब ारह बजे तक भावनगर जिले के तलाजा में डेढ़ इंच के आसपास बारिश हुई। जबकि जाफरावाद तहसील में 1.37 इंच और खंभा में 1.29 इंच बारिश दर्ज की गई। राज्य के 12 जिलों में 29 तालुका में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है। मंगलवार तक राज्य में मौसम की औसत बारिश 43.15 प्रतिशत हो गई। इस वर्ष जूना माह में राज्य में औसतन चार इंच बारिश हुई है। इसके अलावा जुलाई में 8.97 इंच और अगस्त में राज्य में औसतन 0.30 इंच बारिश हुई। इस मौसम में राज्य की एक भी तहसील ऐसी नहीं है जिसमें बारिश नहीं हुई है। दो तहसील तो ऐसी हैं जिनमें 42 इंच से लेकर 50 इंच से भी अधिक बारिश हो गई है।
Hindi News / Ahmedabad / राज्य में मौसम की 43 फीसदी से अधिक बारिश