20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमनाथ मंदिर में नवंबर में 8 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

पिछले वर्ष नवंबर में साढ़े तीन लाख भक्तों ने ही किए थे दर्शन

2 min read
Google source verification
सोमनाथ मंदिर में नवंबर में 8 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

सोमनाथ मंदिर में नवंबर में 8 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

प्रभास पाटण. देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में इस वर्ष नवंबर महीने में 8 लाख 8 हजार 398 भक्तों ने दर्शन किए। पिछले वर्ष नवंबर महीने में करीब साढ़े तीन लाख भक्तों ने ही दर्शन किए थे।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित सोमनाथ महादेव के मंदिर में इस वर्ष नवंबर महीने में दिवाली पर्व से कार्तिक पूर्णिमा तक दर्शन के लिए आए भक्तों की संख्या भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले अधिक रही।
इस वर्ष हालांकि दिवाली पर्व पर 6 नवंबर को भाई दूज के दिन शनिवार को 50,748, 7 नवंबर रविवार के अवकाश के चलते सर्वाधिक 59,299 और अगले दिन 8 नवंबर सोमवार को 57,176 भक्तों ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए।
उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। 1 से 20 नवंबर तक 6 लाख 75 हजार 777 और इस वर्ष कोरोना संक्रमण कम होने के चलते 1 से 30 नवंबर तक कुल 8 लाख 8 हजार 938 भक्तों ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए। पिछले वर्ष नवंबर महीने में कोरोनाकाल के चलते मात्र 3 लाख 50 हजार 640 भक्त ही मंदिर में दर्शन करने आए थे।

सोमनाथ मंदिर के आस-पास भी हैं धार्मिक स्थल

प्रभास पाटण-सोमनाथ में देश के द्वादश में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के अलावा सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से संचालित भालका तीर्थ, गीता मंदिर, श्रीकृष्ण देहोत्सर्ग तीर्थ, प्राची तीर्थ, त्रिवेणी संगम, राम मंदिर आदि धार्मिक स्थल भी हैं, सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तगण इन स्थलों पर भी दर्शन के लिए जाते हैं।

इस महीने के अंत में भक्तों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद

हालांकि इस महीने में कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस ने लोगों का डर बढ़ा दिया है। जामनगर में शंकास्पद मामला सामने आने के चलते सरकार के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके बावजूद इस वर्ष के अंत में क्रिसमस के अवकाश और वर्षभर के अवकाश पूरे करने के लिए सोमनाथ मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। इसके चलते स्थानीय व्यापारियों को आवक बढऩे की भी उम्मीद है।