अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका सहित कई मंदिरों में दर्शन के समय बदले
अहमदाबाद. सूर्य ग्रहण को लेकर मंगलवार को गुजरात के अधिकांश मंदिर बंद रहेंगे। प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर, सारंगरपुर स्थित कष्टभंजनदेव मंदिर में दर्शन खुले रहेंगे। अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका सहित कई मंदिरों में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। राजकोट के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में 1500 व्यापारियों ने दीपावली पर्व पर लैपटॉप-गैजेट्स के साथ चोपड़ों की भी पूजा की।
ग्रहण का समय
वेधा प्रारंभ सुबह 4.49 बजे, ग्रहण स्पर्श शाम 4.01 बजे, मध्य ग्रहण शाम 5 से 7 बजे, ग्रहण मोक्ष शाम 6.16 बजे।
सोला भागवत विद्यापीठ में शाम 4.30 से 6.30 बजे तक होंगे दर्शन
अहमदाबाद. एसजी हाइवे स्थित सोला भागवत विद्यापीठ मंगलवार को सूर्य ग्रहण के कारण शाम 4.30 से 6.30 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा। अन्य सेवा क्रम मंदिर के भीतर होंगे।
सारंगपुर के कष्टभंजदेव हनुमान मंदिर में खुले रहेंगे दर्शन
अहमदाबाद. बोटाद जिले में सारंगपुर स्थित कष्टभंजनदेव हनुमान मंदिर में मंगलवार को सूर्यग्रहण पर दर्शन खुले रहेंगे, संध्या आरती रात 8.30 बजे की जाएगी। सुबह से शाम तक भोजन व्यवस्था बंद रहेगी। अपराह्न 3.30 से शाम 6 बजे तक पंडित धवलकुमार सुंदरकांड पारायण करेंगे।
अंबाजी माता मंदिर सुबह 4.30 से रात 9 बजे तक रहेगा बंद
पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी स्थित शक्तिपीठ अंबाजी माता मंदिर मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण सुबह 4.30 से रात 9 बजे तक बंद रहेगा। मंदिर में सुबह 4 से 4.30 बजे तक और रात को करीब 9.30 बजे आरती की जाएगी।
सोमनाथ मंदिर में पूजन-आरती समय बदला, खुले रहेंगे दर्शन
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर व सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन सभी मंदिरों में मंगलवार को खग्रास सूर्यग्रहण के कारण आरती व नित्य पूजन के समय में परिवर्तन किया गया है। ग्रहण के दौरान सुबह 6 से रात 10 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे। नित्य पूजा-आरती के तहत सुबह महापूजन-आरती, मध्याह्न महापूजन-आरती-गंगाजल अभिषेक, बिल्वपूजा, ध्वजापूजा, सोमेश्वर महापूजन, यज्ञ सहित सभी पूजाएं बंद रहेंगी। ग्रहण के मोक्ष के बाद यानी ग्रहण पूरा होने के बाद नित्य पूजन-आरती का क्रम यथावत रहेगा। ग्रहण समाप्त होने के बाद शाम को 6.50 बजे से पूजा शुरू होगी। शाम 7.30 बजे आरती की जाएगी।
द्वारका के जगत मंदिर में दिनभर बंद रहेंगे दर्शन
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थयात्रा धाम द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण मंदिर के भीतर के कार्यक्रम होंगे, दिनभर दर्शन बंद रहेंगे। द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक व द्वारका के प्रांत अधिकारी के अनुसार मंदिर में शाम 7.30 बजे उत्थापन दर्शन, शाम 7.30 से रात 11 बजे तक दर्शन किए जा सकेंगे। रात 11 बजे मंदिर बंद किया जाएगा।
बहुचराजी माता के मंदिर में दर्शन व आरती का समय परिवर्तित
महेसाणा. जिले के बेचराजी स्थित बहुचराजी माता टेंपल ट्रस्ट की ओर से संचालित बहुचराजी माता के मंदिर मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण सुबह 11.28 बजे से शाम 7.30 बजे तक बंद रहेगा। ट्रस्ट के प्रशासक के अनुसार मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण मंदिर में शाम की आरती रात 8 बजे की जाएगी। बहुचराजी माता मंदिर के परिसर में स्थित अन्य मंदिरों, वल्लभ भट्ट की वाव स्थित मंदिर और नानी माता मंदिर में भी मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण यही समय रहेगा।