
Vadodara MSU News - एमएस यूनिवर्सिटी का फाइन आर्ट्स संकाय तीन दिन के लिए बंद
वडोदरा. शहर की एम.एस. यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स संकाय में विवाद के बाद फाइन आर्ट्स संकाय को तीन दिन के लिए बंद कर ताले लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा की मांग की गई है।
संबंधित छात्र के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। अंतिम वर्ष के संबंधित छात्र को आपत्तिजनक कलाकृतियों का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी थी, इसके बावजूद उसने आपत्तिजनक चित्रों का उपयोग किया। विवाद के चलते यूनिवर्सिटी की ओर से जांच कमेटी गठित की गई है।
गौरतलब है कि छात्रों की वार्षिक परीक्षा के दौरान पेटिंग प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई पेंटिंग में उपयोग की गई पेपर कटिंग में बलात्कार व महिलाओं के नग्न चित्र वाले समाचारों की कटिंग का उपयोग करने को लेकर हंगामे के बाद विवाद हुआ था।
80 मकान-दुकान तोडऩे के नोटिस, शिवसेना ने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
वडोदरा. शहर के तरसाली क्षेत्र में 12 मीटर चौड़ी सडक़ के निर्माण के लिए वडोदरा मनपा की ओर से करीब 80 मकान-दुकान तोडऩे के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
मनपा की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को ज्ञापन देकर मकान व दुकान तोडऩे से पहले तरसाली क्षेत्र के 35 वर्ष से रहने वाले संबंधित लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
पशुओं भरा वाहन जब्त, चालक को पकड़ा
वडोदरा. जिला प्राणी क्रूरता निवारण संस्था के प्रतिनिधियों ने शहर में कपुराई चौकड़ी के समीप पशुओं से भरा वाहन जब्त कर चालक को पकड़ लिया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने पशुओं से भरा वाहन जब्त कर चालक को पकडक़र पूछताछ की। चालक ने अपनी पहचान देवभूमि द्वारका जिले के निवासी करसन आहीर के तौर पर बताई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 9 पशुओं को सयाजीपुरा स्थित पांजरापोल भिजवाया। वाहन चालक करसन आहीर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
06 May 2022 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
