18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरमती क्षेत्र में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब होगा शुरू

नई सौगात लेकर आएगा नया साल 2023...

2 min read
Google source verification
साबरमती क्षेत्र में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब होगा शुरू

अहमदाबाद शहर के साबरमती क्षेत्र में हाई स्पीड रेल (एचएसआर) बुलेट ट्रेन का मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब।

अहमदाबाद. शहर के साबरमती क्षेत्र में हाई स्पीड रेल (एचएसआर) बुलेट ट्रेन के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नए साल 2023 के फरवरी महीने तक इसका निर्माण पूरा हो सकता है।
साबरमती क्षेत्र में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में मेट्रो रेल, बीआरटीएस, भारतीय रेलवे, हाई स्पीड रेलवे (एचएसआर) की सुविधा को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की तैयारी है। जिससे यहीं से यात्रियों को न सिर्फ बुलेट ट्रेन (हाईस्पीड ट्रेन), बल्कि बीआरटीएस बस, ट्रेन की सेवा मिल सकेगी। इसके लिए तीन फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए जा रहे हैं। वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान के साथ समर्पित पिकअप और ड्रॉप ऑफ वे बनाए गए हैं। यहां दांडी मार्च की झलक देखने को मिलेगी।

राजकोट को मिलेगी 21 किमी लंबे ङ्क्षरग रोड़ की सौगात

राजकोट. शहर के आसपास ङ्क्षरग रोड-2 आकार ले रहा है। इसमें तीसरे व चौथे चरण में कुल 21 किलोमीटर लंबे ङ्क्षरग रोड की सौगात शहरवासियों को नए साल 2023 में मिलने वाली है। संभवतह जनवरी महीने में ही यह शुरू हो सकता है। राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण (रूडा) की ओर से तीसरे चरण में 35.93 करोड़ रुपए की लागत से 10.15 किमी लंबी सडक़ से गोंडल रोड , भावनगर रोड और अहमदाबाद रोड़ को जोड़ा गया है। इस पर पांच पुलों का कार्य पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 31.31 करोड़ रुपए की लागत से 10.30 किमी लंबी सड$क से भावनगर-अहमदाबाद रोड को जोड़ा गया है। इस पर कुल दो पुलों को बनाया गया है। गोंडल से आने वाले वाहन चालकों को अहमदाबाद या भावनगर जाने के लिए राजकोट शहर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा। अहमदाबाद या पोरबंदर से गोंडल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी लाभ होगा।

राजकोट रेल मंडल में विद्युतीकरण होगा पूरा

अहमदाबाद/राजकोट. राजकोट रेल मंडल में 2023 में विद्युतीकरण का कार्य पूरा होगा। इसके बाद राजकोट मंडल से सभी ट्रेनें और मालगाडिय़ां इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।