12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत पार्टी करवाई बंद, मास्क नहीं पहनने पर वसूला जुर्माना

विवाह समारोह के दौरान

less than 1 minute read
Google source verification
संगीत पार्टी करवाई बंद, मास्क नहीं पहनने पर वसूला जुर्माना

संगीत पार्टी करवाई बंद, मास्क नहीं पहनने पर वसूला जुर्माना

वडोदरा. शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के बावजूद पादरा नगर में विवाह समारोह के दौरान एक फार्म हाऊस पर रात को संगीत पार्टी के आयोजन को बंद करवाकर पुलिस टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले 15 लोगों से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।
सूत्रों के अनुसार पादरा में टावर रोड पर रहने वाले फारुक मेमण की पुत्री के विवाह समारोह में डभासा रोड पर एक पार्टी प्लॉट पर संगीत पार्टी में गुजराती फिल्म अभिनेत्री ममता सोनी ने कजरा रे कजरा रे... गीत सुनाया और अन्य गीतों पर भी लोगों ने रुपए उछालते हुए करीब 400 लोगों ने नृत्य किया।
देर रात तक आयोजित पार्टी के बारे में सूचना मिलने पर पादरा थाने के उप निरीक्षक पी.डी. जायसवाल व टीम ने मौके पर पहुंचकर संगीत पार्टी बंद करवाई। वहां 15 जनों को बिना मास्क पाए जाने पर 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला। आयोजक फारुक मेमण के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन, सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया गया।