29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO : म्युजिकल चेयर व रंगारंग कार्यक्रम कर मनाया महिला दिवस

musical chair, culture programme, international woman day: क्षत्रिय विकास परिषद -गुजरात और उत्तर भारतीय विकास परिषद की महिला विंग का आयोजन

Google source verification

अहमदाबाद. क्षत्रिय विकास परिषद गुजरात और उत्तर भारतीय विकास परिषद की महिला विंग की ओर से शहर के वस्त्राल इलाके में महिला दिवस मनाया गया। परिषद की महिला विंग की पदाधिकारी वेद भदौरिया की अध्यक्षता में रेनू सिंह, संध्या राय, अंतिका सिंह, रेनू गौतम, अर्चना तोमर, आशना चौहान और नीलम परिहार ने कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रोग्राम में पिंक कलर का ड्रेस कोड रखा गया था।

इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की कविता पढ़ी गई, जिसके जरिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा संगीत कुर्सी (म्युजिकल चेयर) और सांस्कृतिक प्रोग्राम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई। साथ ही महिला विकास के अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।