21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताओं के साथ रथ पर सवार हुए नरेश पटेल, दिखाई विजय मुद्रा

जामनगर में विधायक धर्मेंद्रसिंह जाडेजा की ओर से भागवत कथा के आयोजन से पहले निकाली गई पोथी यात्रा

2 min read
Google source verification
जामनगर. शहर में रविवार को धार्मिक वातावरण में राजनीति का एक अलग चित्र चर्चा का विषय बन गया। विधायक एवं पूर्व अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री धर्मेंद्रसिंह जाडेजा परिवार की ओर से आयोजित भागवत सप्ताह की पोथी यात्रा के अवसर पर भाजपा नेताओं के साथ नरेश पटेल एक रथ पर विजय मुद्रा दिखाते नजर आए। पोथी यात्रा में एक रथ पर सवार भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर, वरुण पटेल संत शंभुप्राद टुंडिया व राजकोट जिले के कागवड स्थित खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल के विजय मुद्रा का चित्र शहर में चर्चा का विषय रहा। शहर में गांधीनगर क्षेत्र में जाडेजा के निवास स्थान से रवाना हुई पोथी यात्रा करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर कथा स्थल प्रदर्शन मैदान पर पहुंची। यात्रा में संतों के अलावा विधायक आर.सी. फलदू, भूपेंद्रसिंह चुडासमा भी शामिल थे। अब तक कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच भाजपा नेताओं के साथ रथ पर सवार दिखे नरेश पटेल का कहना था कि उनकी उम्र 57 वर्ष है, इस उम्र में राजनीति में शामिल होने का निर्णय लेने में समय लगता है। नए समीकरण के संकेतों को नकराते हुए उन्होंने कहा कि यह बात तय है कि जो पार्टी समाज के लिए काम करेगी, वे उसी पार्टी मेें जाना पसंद करेंगे। हालांकि अल्पेश ठाकोर ने पार्टी में नरेश पटेल सरीखे नेताओं की आवश्यकता बताई।

जामनगर. शहर में रविवार को धार्मिक वातावरण में राजनीति का एक अलग चित्र चर्चा का विषय बन गया। विधायक एवं पूर्व अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री धर्मेंद्रसिंह जाडेजा परिवार की ओर से आयोजित भागवत सप्ताह की पोथी यात्रा के अवसर पर भाजपा नेताओं के साथ नरेश पटेल एक रथ पर विजय मुद्रा दिखाते नजर आए। पोथी यात्रा में एक रथ पर सवार भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर, वरुण पटेल संत शंभुप्राद टुंडिया व राजकोट जिले के कागवड स्थित खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल के विजय मुद्रा का चित्र शहर में चर्चा का विषय रहा। शहर में गांधीनगर क्षेत्र में जाडेजा के निवास स्थान से रवाना हुई पोथी यात्रा करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर कथा स्थल प्रदर्शन मैदान पर पहुंची। यात्रा में संतों के अलावा विधायक आर.सी. फलदू, भूपेंद्रसिंह चुडासमा भी शामिल थे। अब तक कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच भाजपा नेताओं के साथ रथ पर सवार दिखे नरेश पटेल का कहना था कि उनकी उम्र 57 वर्ष है, इस उम्र में राजनीति में शामिल होने का निर्णय लेने में समय लगता है। नए समीकरण के संकेतों को नकराते हुए उन्होंने कहा कि यह बात तय है कि जो पार्टी समाज के लिए काम करेगी, वे उसी पार्टी मेें जाना पसंद करेंगे। हालांकि अल्पेश ठाकोर ने पार्टी में नरेश पटेल सरीखे नेताओं की आवश्यकता बताई।

जामनगर. शहर में रविवार को भागवत सप्ताह की पोथी यात्रा के अवसर पर विधायक एवं पूर्व अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री धर्मेंद्रसिंह जाडेजा के साथ खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल।

जामनगर. शहर में रविवार को भागवत सप्ताह की पोथी यात्रा के अवसर पर विधायक एवं पूर्व अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री धर्मेंद्रसिंह जाडेजा के साथ खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल।