23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Junagadh जूनागढ़ में नरसिंह मेहता सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण

सीएम ने लेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए आवंटित किया 28.83 करोड़ का विशेष अनुदान रिंग रोड, तटबंध, सैरगाह और वॉक-वे की विकसित की जाएगी सुविधाएं

less than 1 minute read
Google source verification
Junagadh जूनागढ़ में नरसिंह मेहता सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण

नरसिंह मेहता सरोवर।

Junagadh जूनागढ़. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदि कवि नरसिंह मेहता ‘नरसैया’ की भूमि जूनागढ़ महानगर में नरसिंह मेहता सरोवर के आधुनिक विकास के लिए 28.83 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान आवंटित किया है।
जूनागढ़ शहर के बीच में स्थित नरसिंह मेहता सरोवर के विकास कार्यों के लिए जूनागढ़ महानगर पालिका ने गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड (जीएमएफबी) के जरिए 48.32 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया था।
मुख्यमंत्री ने इसके लिए जूनागढ़ महानगर पालिका को पहले आवंटित किए गए 19.49 करोड़ रुपए के अलावा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत विशेष अनुदान के रूप में 28.83 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

कुल 48.32 करोड़ का प्रोजेक्ट

9.9 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले जूनागढ़ के नरसिंह मेहता सरोवर को दो चरणों में कुल 48.32 करोड़ रुपए के खर्च से विकसित किया जाएगा। जूनागढ़ महानगर पालिका की ओर से प्रस्तुत किए गए लेक डेवलपमेंट के मास्टर प्लान में तालाब के चारों ओर रिंग रोड, तटबंध, सुरक्षा दीवार, प्रोमेनेड (सैरगाह), वॉक-वे, एमेनिटीज ब्लॉक, पार्किंग, प्रवेश द्वार, बोटिंग डॉक, घाट, उद्यान, पौधरोपण, बिजली के खंभे और पक्षियों के आकर्षण के लिए आइलैंड आदि विकसित करने के कार्यों का समावेश किया गया है।
तालाब के आसपास के क्षेत्र के सीवरेज के गंदे पानी को तालाब में गिरने से रोकने के लिए अमृत स्कीम के अंतर्गत 10 करोड़ रुपए के खर्च से इंटरसेप्शन ड्रेनेज लाइन और पम्पिंग स्टेशन का कार्य पूरा किया गया है। नरसिंह मेहता सरोवर के अत्याधुनिक विकास का प्रोजेक्ट पूरा होने से आसपास की लगभग 30,000 आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र को फायदा होगा। इसके अलावा शहर के बीच में रिंग रोड और पार्किंग बनने से यातायात की समस्या से निजात मिलेगी और सरोवर का विकास कार्य पूरा होने से शहर के लोगों व जूनागढ़ आने वाले पर्यटकों को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के लिए नई सौगात मिलेगी।