19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी संस्थाओं ने मिलकर एक साथ किया ध्वज वंदन

सिविल अस्पताल परिसर की...

less than 1 minute read
Google source verification
 national flag

सभी संस्थाओं ने मिलकर एक साथ किया ध्वज वंदन



अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल परिसर की सभी संस्थाओं की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को एक ही जगह १२०० बेड हॉस्पिटल कैंपस में ध्वजवंदन किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे स्वास्थ्य सचिव पूनम चंद परमार ने कहा कि अस्पताल ने अपनी अच्छी सेवाओं के बल पर विश्वभर में पहचान बनाई है।
ध्वजवंदन कार्यक्रम के संबोधन में सचिव परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से अस्पताल की सेवा विश्व स्तर पर पहुंची है। सिविल परिसर में नव निर्मित १२०० बेड हॉस्पिटल की सेवाओं को भी बेहतर बनाने का आह्वान किया। उनके अनुसार पिछले ११ वर्ष में विदेश के चिकित्सकों की टीम बाल रोगियों के ऑपरेशन के लिए आती है। इस तरह की सेवा बहुत कम अस्पतालों में मिलती है। मूल रूप से वढवाणऔर अमेरिका में स्थायी हुए असीम शुक्ल तथा उनकी टीम का इस मौके पर सम्मान भी किया गया। यह टीम हर वर्ष जटिल रोग से पीडि़त बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करती है। डॉ. शुक्ल ने कहा कि अलग अलग देशों से यहां आने वाले चिकित्सकों के कारण सिविल अस्पताल विश्व स्तर का अस्पताल बना है। इस मौके पर स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. प्रभाकर के अलावा किडनी अस्पताल, कैंसर अस्पताल, यूएन मेहता इंस्टीट्यूट, डेंटल अस्पताल के भी पदाधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।