18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय अतिथियों व दर्शनार्थियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

सोमनाथ के सर्किट हाऊस में... उप मुख्यमंत्री ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
National guests and visitors will get modern facilities

राष्ट्रीय अतिथियों व दर्शनार्थियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभासपाटण स्थित सोमनाथ में निर्मित हो रहे सर्किट हाऊस में राष्ट्रीय अतिथियों व दर्शनार्थियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने निर्माणाधीन सर्किट हाऊस का निरीक्षण करने के बाद रविवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस सर्किट हाऊस में सामान्य सर्किट हाऊस के मुकाबले विशेष साधन-सुविधाएं होंगी। सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए आने वाले राष्ट्रीय अतिथियों दर्शनार्थियों को यात्रा के दौरान ठहरने के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की करने की योजना तैयार की गई है।
उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रही सामग्री की जांच कर मार्गदर्शन भी दिया। सर्किट हाऊस के निर्माण के बाद अतिथियों के ठहरने के समय समुद्र, सोमनाथ मन्दिर व प्राकृतिक नजारे के दर्शन करने व समुद्री वातावरण में टिकाऊ निर्माण के बारे में भी उन्होंने मार्गदर्शन किया।
राज्य सरकार की ओर से 14.46 करोड़ रुपए के खर्च से सर्किट हाऊस का निर्माण मार्ग व मकान विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। प्रान्त अधिकारी नितिन सांगवान, मार्ग व मकान विभाग के उप कार्यपालक अभियन्ता सुरेश चारणिया, एस.ओ. नंदाणिया, तहसीलदार देवकुमार आंबलिया, श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा आदि मौजूद थे।