19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल नवरात्रि के गरबा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी राम राज्य पगड़ी

तीन किलो की है पगड़ी, 9 किलो की परिधान पहन गरबा खेलेंगे मुदलियार

less than 1 minute read
Google source verification
इस साल नवरात्रि के गरबा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी राम राज्य पगड़ी

इस साल नवरात्रि के गरबा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी राम राज्य पगड़ी

अहमदाबाद. गुजरात में नौ दिन तक चलने वाले गरबा महोत्सव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके चलते जहां बाजारों में रौनक है वहीं गरबा प्रेमी भी उत्साहित हैं। ऐसे में शहर में रहने वाले अनुज मुदलियार ने एक आकर्षक पगड़ी तैयार की है। इसे राम राज्य नाम दिया है। यह पगड़ी इस साल नवरात्रि के दौरान गरबों में आकर्षण का केन्द्र रहेगी। अभी से इसे देखने के लिए लोग आने लगे हैं। पगड़ी का वजन तीन किलोग्राम है। मुदलियार तीन किलो की इस पगड़ी और 9 किलो की गरबा परिधान पहनकर गरबा खेलेंगे।

अनुज की ओर से हर वर्ष विशेष पगड़ी तैयार की जाती है। इस बार उन्होंने रामराज्य नामक जो पगड़ी तैयार की है। पगड़ी में गुजराती संस्कृति की झांकी के अलावा चंद्रयान-3 को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम मंदिर की प्रतिकृति को भी पगड़ी में जगह दी गई है। अनुज ने लगभग 15 हजार रुपए की लागत से पगड़ी तैयार की है। वे इतनी वजन वाली पगड़ी और 9 किलो के परिधान पहनकर गरबा खेल सकें इसके लिए अपने साथियों के साथ प्रेक्टिस भी कर रहे हैं।