12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCC day: कैडेटों ने परेड, रक्तदान कर मनाया एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस

NCC day, Cadets, Gujarat, Ahmedabad

less than 1 minute read
Google source verification
NCC day: कैडेटों ने परेड, रक्तदान कर मनाया एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस

NCC day: कैडेटों ने परेड, रक्तदान कर मनाया एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस

अहमदाबाद. एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। हर वर्ष नवम्बर महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर एनसीसी के सभी यूनिट में कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण, पैरेड व रक्त दान शिविर आयोजित किए गए।
गुजरात, दादरा नगर हवेली, दमण व दीव निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल रॉय जोसेफ ने सभी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। योगदान एक्सरसाइज में कैडेटों ने लगातार अप्रेल से लेकर मई के 43 दिनों तक सिविल प्रशासन की मदद की। इस दौरान औसनत 500-550 कैडेटों, 60 एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों व 80 स्थायी निरीक्षकों को 18 जिलों के 31 शहरों में तैनात किया गया। पूरी कार्रवाई में 1350 कार्मिकों को लगाया गया था।
महामारी के दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। गत जुलाई महीने में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राजकोट और नावली में एनसीसी एकेडमी स्थापित हो रही है। विभिन्न स्थलों पर 2 एयर व 6 नेवल सिमुलेटर लगाए गए।