
Ahmedabad News अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक साबित हो सकती है गुजरात की समरस हॉस्टल योजना
अहमदाबाद. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मंगलवार को गांधीनगर में मुलाकात की। कठेरिया अनुसूचित जातियों के विकास की योजनाओं सहित अन्य मामलों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के लिए गांधीनगर के दौरे पर आए थे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान उन्होंने गुजरात में अनुसूचित जातियों के सर्वग्राही विकास के लिए बजट में हुए लगातार अधिक आवंटन की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कठेरिया को गुजरात में दूरदराज के गांवों में बसे अनुसूचित जाति के परिवारों के बच्चों को शहरों में अभ्यास और आवास की सुविधा मुहैया कराने वाली समरस हॉस्टल की सफल योजना से अवगत कराया।
आयोग के अध्यक्ष कठेरिया ने समरस हॉस्टल की सुविधाओं के संबंध में अधिक जानकारी जुटाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई और कहा कि यह योजना अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक साबित हो सकती है। गुजरात में अनुसूचित जाति के परिवारों के सर्वांगीण उत्कर्ष की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से भी वे प्रभावित हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव मनोज अग्रवाल तथा संयुक्त सचिव भी उपस्थित थे।
Published on:
17 Dec 2019 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
