Ahmedabad. अन्न एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दरियापुर जोन की ओर से बुधवार शाम दूधेश्वर इलाके में सप्निल कॉम्पलैक्स के पास एनएफएसए योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को राशनकार्ड बनाकर देने के लिए शिविर लगाया गया। सहायक आपूर्ति निदेशक रविंद सोलंकी और सहायक जोनल ऑफिसर भगीरथ राजपूत व टीम की ओर से आयोजित इस शिविर में 200 लोगों के एनएफएसए राशनकार्ड के लिए फॉर्म स्वीकार किए गए।