17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निरामय गुजरात की नई पहल से नागरिक बनेंगे निरामय : स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना को नाथने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लेने का किया अनुरोध अहमदाबाद जिले में निरामय गुजरात की शुरुआत Niramay Gujarat's new initiative will make citizens Niramay:

2 min read
Google source verification
निरामय गुजरात की नई पहल से नागरिक बनेंगे निरामय : स्वास्थ्य मंत्री

निरामय गुजरात की नई पहल से नागरिक बनेंगे निरामय : स्वास्थ्य मंत्री

अहमदाबाद. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि निरामय गुजरात की नई पहल से राज्यवासियों को निरामय बनाया जाएगा। अहमदाबाद जिले की दसस्क्रोई तहसील के सिंगरवा गांव में शुक्रवार को निरामय गुजरात योजना की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए हरेक को वैक्सीन के दोनों डोज लेने चाहिए। इसके लिए उन्होंने अनुरोध भी किया।
निरामय योजना का आरंभ कराने के मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि बदल रही जीवनी शैली के कारण कई तरह के रोग होने की आशंका हो जाती है। ऐसे में गुजरात सरकार की ओर से निरामय योजना का आरंभ किया गया है, जिसके अन्तर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्क्रीनिंग कर लोगों को रोग मुक्त करना उद्देश्य है। जीवनशैली से आधारित गैर संक्रामक रोग जैसे रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन एवं गर्भाशय का कैंसर और किडनी सहित आठ गंभीर रोगों को लेकर यह स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस नई पहल से नागरिकों को काफी राहत होगी। इन रोगों का निदान और उपचार स्थानीय और सिविल अस्पतालों में भी किया जा सकेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लेने चाहिए। उन्होंने इसके लिए वैक्सीन को अमोघ हथियार बताया।
निरामय गुजरात अभियान की शुरुआत के मौके पर उपस्थित रहे पूर्व गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा नल से जल योजना के अन्तर्गत सिंगरवा गांव में 25 करोड़ की सहायता से गांव को नल से जल योजना से जोडऩे के लिए राज्य सरकार का आभार माना। उन्होंने कोरोना को लेकर जारी वैक्सीनेशन और अन्य तैयारियों की भी सराहना की।

क्या है निरामय गुजरात अभियान
मंत्री पटेल ने निरामया गुजरात अभियान के संबंध में कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत राज्य के सभी जिलों में हर शुक्रवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विविध आठ गंभीर रोगों के संबंध में तीस वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मरीजों को दिए जाने वाले निरामय कार्ड से सभी जांच और उपचार निशुल्क होंगे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों ने पांच लाभार्थियों को निरामय कार्ड, दो लाभार्थियों को डिजिटल हेल्थ आईडी तथा तीन को पीएमजेएवाई कार्ड से लाभान्वित किया। सिंगारवा में अभियान के अन्तर्गत आयोजित हेल्थ कैंप में एक हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक व राज्य के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।