
NIRF 2023: देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के इन दो संस्थानों ने बनाई जगह
Ahmedabad. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में ओवर ऑल केटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर ने 24 वां स्थान पाया है। वहीं अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) को 85 वां स्थान मिला है। वर्ष 2022 की तुलना में आईआईटी गांधीनगर ने रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाई है। पिछले वर्ष संस्थान की ओवर ऑल रैंकिंग 37 थी। वहीं जीयू की रैंकिंग 12 पायदान नीचे गिरी है। गत वर्ष जीयू की ओवर ऑल रैंकिंग 73 थी।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. रजत मूना ने कहा कि संस्थान को मिली रैंक संस्थान की शिक्षा, शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन की लगातार प्रतिबद्धता और प्रदर्शन का उदाहरण है।जीयू के कुलपति प्रो.हिमांशु पंड्या ने कहा कि यह लगातार चौथा साल है जब जीयू ने देश के श्रेष्ठ 100 संस्थानों में स्थान को बरकरार रखा है। जीयू ने 61वां स्थान पाया है। इस श्रेणी में जीयू इकलौती विवि है।
प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद नंबर 1
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में आईआईएम अहमदाबाद ने प्रबंधन श्रेणी में देश में गत वर्ष की तरह इस साल भी पहला स्थान पाया है। आईआईएम-अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भरत भास्कर ने कहा कि रैंकिंग में नंबर वन का स्थान मिलना यह दर्शाता है कि संस्थान वैश्विक स्तर की शिक्षा और अनुसंधान की गतिविधियों पर गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ रहा है। माइका ने 37वी रैंक, इरमा-आणंद ने 54 वीं, निरमा विवि ने 61वीं और पीडीईयू ने 94वीं रैंक पाई है। गत वर्ष माइका की रैंक 42वीं, इरमा की 58, निरमा विवि की 45 और पीडीईयू की 89वी रैंक थी। 2022 में जीयू ने 99वीं रैंक पाई थी। इस साल जीयू को इस श्रेणी में टॉप 100 में जगह नहीं मिली।
लॉ में जीएनएलयू को 7वां स्थान, निरमा 27वें पर
लॉ श्रेणी में जीएनएलयू ने देश टॉप 100 संस्थानों में सातवां स्थान पाया है। बीते वर्ष संस्थान की 8वीं रैंक थी। जीएनएलयू के निदेशक प्रोफेसर शांताकुमार ने कहा कि रैंकिंग में जीएनएलयू ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। निरमा विवि इस श्रेणी में 2023 में 27वें स्थान पर है। इन दो संस्थानों को ही टॉप 100 में जगह मिली है।
फार्मेसी में नाइपर को 13वां स्थान, जीटीयू ने बनाई जगह
फार्मेसी श्रेणी के टॉप 100 संस्थानों में नाइपर अहमदाबाद को 13वां स्थान मिला है। जबकि गत वर्ष 2022 में नाइपर ने 10वीं रैंक पाई थी। इस साल इसकी रैकिंग में तीन पायदान की गिरावट आई है। 2023 की रैंकिंग में एमएसयू वडोदरा ने 30वीं रैंक पाई है, जबकि 2022 में इसकी रैंक 16वीं थी। इस साल 14 पायदान की गिरावट आई है। निरमा यूनिवर्सिटी ने 37वीं रैंक पाई है जो गत वर्ष 28वीं रैंक पर थी। पारुल यूनिवर्सिटी ने 33 पायदान की ऊंची छलांग लगाते हुए 2023 में 53वीं रैंक पाई है। 2023 में जीटीयू ने भी फार्मेसी श्रेणी में एंट्री करते हुए 71वीं रैंक पाई है।
जीसीआरआई को 41वां स्थान, बीजे मेडिकल 50वां
मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में जीसीआरआई कॉलेज ने 41 वां स्थान पाया है। गत वर्ष 37वां स्थान था। चार पायदान की गिरावट है। बीजे मेडिकल कॉलेज गत वर्ष की तरह इस साल भी 50वें स्थान पर रहा। डेंटल कॉलेज श्रेणी में सरकारी डेंटल कॉलेज अहमदाबाद ने 21वां और कर्णावती विवि ने 37वां स्थान पाया है। आर्किटेक्टर में सेप्ट ने सातवां और निरमा विवि ने 22 वां स्थान पाया है। कृषि विवि में आणंद कृषि विवि (एएयू) ने 18वां स्थान हासिल किया है। जबकि जूनागढ़ कृषि विवि ने 38वां स्थान पाया है।
Published on:
05 Jun 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
