
निरमा, कृष्णा, रीना व सुरभी अव्वल
अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की द्वितीय जोनल मीटिंग (मधुरिका) में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्पर्धकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
अग्रवाल महिला समाज पालनपुर की मेजबानी में पालनपुर में बैठक के दौरान बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतिगोगिता में निरमा अग्रवाल (अमीरगढ़) प्रथम, नारियल डेकोरेशन में कृष्णा अग्रवाल, दो मिनट एक्ट में राजकुमारी, सुमिता व उमा एवं पारिवारिक संबंधित ग्रुप डांस प्रतियोगिता में रीना एवं सुरभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जोनल बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की आरती से हुई। इसमें गुजरात प्रदेश अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी एवं उत्तर गुजरात की अग्रवाल महिला इकाइयों की सदस्यों ने पालनपुर, ऊंझा, महेसाणा, अंबाजी, अमीरगढ़, इकबालगढ़, पाटण, डीसा, अहमदाबाद, आनंद, नवसारी, वापी आदि से बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस मौके पर गुजरात प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष डी. के. अग्रवाल, महामंत्री कपूरचंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, युवा मंच के अध्यक्ष धीरज अग्रवाल, पोपटलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरीश जिंदल, पालनपुर के अध्यक्ष रघुभाई अग्रवाल, युवा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कनुभाई अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, गुजरात प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की संरक्षिका नीलम के. शाह, अध्यक्ष मंजू जिंदल, महामंत्री नीलम एस. शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रिचा अग्रवाल, वापी की अध्यक्ष ऊषा मोदी, आनंद की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, इकबालगढ़ की महिला अध्यक्ष विमला अग्रवाल, पालनपुर की अध्यक्ष रितुरानी अग्रवाल, अमीरगढ़ की नर्मदा अग्रवाल, डीसा की कौशल्या अग्रवाल व पाटण से संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
मोटिवेशन विषय पर संजय ने तो गजलकार अमीर मोहम्मद ने शायरियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नीलम शाह ने किया।
आणंद का छात्र रंगोत्सव में दूसरे स्थान पर
आणंद. महाराष्ट्र के मुम्बई में रंगोत्सव संस्था के तत्वावधान में आयोजित रंगोत्सव में राष्ट्र स्तरीय रंग स्पर्धा में आणंद के छात्र ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
मुम्बई में आयोजित स्पर्धा में देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें आणंद के चरोतर मिल्लत इंग्लिश मीडियम स्कूल के चौथी के छात्र शहेजादमिया सिराजमिया मलेक ने भाग लिया और अशोक स्तंभ पिलर की कृति में रंग भरकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसे सिल्वर मेडल मिला है। इसके अलावा, छठवीं की छात्रा आशिया अनवर शख ने भी इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Published on:
20 Dec 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
