
गुजरात में अब एयर एम्बुलेंस भी शुरू, 108 नंबर से ही पा सकेंगे सुविधा
अहमदाबाद. गुजरात में एयर एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत की गई है। पीपीपी मॉडल पर आधारित यह सेवा स्वास्थ्य विभाग, जीवीके ईएमआरआई तथा गुजसेल (गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिडेट) के संयुक्त तत्वाधान में शुरू की गई है। जिसके माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को उपचार के लिए अन्य राज्य या अन्य शहरों में रियायती शुल्क पर ले जाया जा सकेगा। इसके साथ ही गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां सडक़ एम्बुलेंस के साथ-साथ बोट एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को इस सेवा का शुभारंभ कराया। अहमदाबाद के गुजसेल कार्यालय से नागरिक उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री अरविंद भाई रैयानी ने एयर एम्बुलेंस को लॉन्च किया। इस मौके पर गुजसेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरित शुक्ला (आईएएस) व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
एयर एम्बुलेंस की सेवा के लिए भी टोलफ्री नंबर 108 सेवा का उपयोग किया जा सकेगा।
इसका कॉर्डिनेशन 108 सेवा के अलावा गुजसेल के माध्यम से हो सकेगा। एयर एम्बुलेंस तक पहुंचने के लिए सडक़ एम्बुलेंस (108 सेवा) का उपयोग किया जा सकेगा। राहत दर पर ये सेवाएं मिल सकेंगी।
बताया गया है कि एयर एम्बुलेंस में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी व सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को समय रहते पहुंचाया जा सकेगा। मरीज के जीवन को बचाने में यह महत्वपूर्ण साबित होगी। गुजरात में एम्बुलेंस के बेड़े में अब 800 सडक़ एम्बुलेंस (108 एम्बुलेंस), दो बोट एम्बुलेंस और अब एक एयर एम्बुलेंस जुड़ गई है। इन एम्बुलेंसों में चार हजार से अधिक कर्मचारी हैं।
Published on:
22 Mar 2022 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
