
आज से राज्य के सभी जिलों में होगा ई-रिट सेवा का अमल, वकीलों को ई-मेल पर मिलेगी आदेश की प्रति
Ahmedabad. गुजरात के सभी जिलों में एक अप्रेल 2023 से ई-रिट की सुविधा शुरू की जाएगी। अभी तक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया था। जिसके बेहतर परिणाम को देखते हुए अब इसे राज्य के सभी जिलों में लागू करने का निर्देश गुजरात उच्च न्यायालय ने जारी किया है। ई-रिट सुविधा के तहत हाईकोर्ट में दायर होने वाली जमानत याचिकाओं पर हाईकोर्ट के ऑर्डर को ई-रिट प्लेटफॉर्म के जरिए स्वत: ही संबंधित मामले के वकील को भी ई-मेल के जरिए भेजा जाता है। इसमें भी क्यूआर कोड के जरिए वैरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध् होगी। गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर दी गई जानकारी में बताया है कि राज्य की सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट, सेशन्स कोर्ट एवं गुजरात हाईकोर्ट में याचिकाकर्ताओं, वकीलों की ओर से की जाने वाली सभी प्रकार की जमानत याचिकाओं में आरोपी व याचिकाकर्ता यदि जेल में बंद हो तो उसकी मौजूदा जेल की जानकारी जरूर देनी होगी। संबंधित जिला, तहसील कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट के सेंट्रल फाइलिंग सेंटर (सीएफसी) को भी जमानत याचिका के याचिकाकर्ता व आरोपी की मौजूदा जेल की जानकारी सीआईएस में अपडेट करने के निर्देश हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है।
सभी जमानत याचिकाओं का पंजीकरण सीआरएमए-जे में करने के निर्देश
हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि एक अप्रेल 2023 से गुजरात की सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सभी प्रकार की जमानत के लिए दायर की जाने वाली याचिकाओं का पंजीकरण सीआरएमए जे के रूप में बिना किसी चूक के किया जाए। जिन याचिकाओं में आरोपी जेल के अंदर हो उसकी जमानत याचिका में आरोपी जेल में है उसमें बेल एप्लीकेशन-एप्लीकेंट इन जेल लिखकर सीआईएस में अपडेट करने को कहा गया है।
ई-मेल माय केस स्टेटस सेवा में भी करें शामिल
गुजरात हाईकोर्ट ने आईटी सेल की ओर से सभी मजिस्ट्रेट एवं सेशन्स कोर्ट एवं गुजरात हाईकोर्ट की सभी जमानत याचिकाओं कि जिसमें आरोपी जेल में है और उसकी जेल की जानकारी अपडेट की गई हो तो उसे गुजरात हाईकोर्ट की ई-मेल माय केस स्टेटस सेवा में भी शामिल करने की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि संबंधित जेल को ईमेल के जरिए केस अपडेट और आदेश व फैसले की जानकारी स्वत: भेजी जा सके। इस सेवा के जरिए मिलने वाली जानकारी जेल प्रशासन को संबंधित जेल के कैदी को व याचिकाकर्ता को तत्काल देनी होगी। उसका ब्योरा भी रखना होगा।
Published on:
31 Mar 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
