4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग बीआरटीएस में फ्री में कर सकेंगे सफर, दिव्यांगों को भी नहीं देना होगा किराया

-अब तक 75 वर्ष साल से अधिक आयु वालों को मिलता था लाभ, दिव्यांगों को मिलता था 40 प्रतिशत डिस्काउंट, अब मुफ्त

2 min read
Google source verification

File photo

अहमदाबाद शहर में चलने वाली बीआरटीएस बसों में अब 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। सीनियर सिटीजन के लिए मिलने वाला यह लाभ अब तक 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को ही मिलता था।अहमदाबाद महानगरपालिका ने गुरुवार को यह महत्वपूर्ण घोषणा की। मनपा के इस निर्णय से ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग लाभ उठा सकेंगे।

मनपा की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। इसके तहत बीआरटीएस बस में मुफ्त में सफर के लिए सीनियर सिटीजन को मिलने वाले पास की आयु सीमा 10 साल घटा दी गई है। जिससे अब तक 75 वर्ष से ज्यादा की आयु के बुजुर्गों को जो लाभ मिलता था वह लाभ अब 65 साल से अधिक के बुजुर्ग उठा सकेंगे। यानि अब 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग बीआरटीेस बसों में मुफ्त में सफर के लिए एक वर्ष की अवधि का पास बनवा सकेंगे। सीनियर सिटीजन की ही तरह दिव्यांगों को भी मुफ्त में सफर का लाभ देने की घोषणा की गई है। अब तक दिव्यांगों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पास दिए जाते थे, यानि उन्हें 60 फीसदी किराया देना होता था, लेकिन अब वे बिना कोई किराया दिए निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उन्हें भी यह पास एक वर्ष की अवधि के लिए बनाकर दिया जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानी व खिलाडि़यों को भी निशुल्क पास

बीआरटीएस बसों में फ्री पास दिव्यांगों और सीनियर सिटीजन के अलावा खिलाड़ी और स्वतंत्रता सेनानियों- व उनकी विधवाओं को भी दिया जाता है। इन्हें भी एक वर्ष का पास जारी किया जाता है। जबकि विद्यार्थियों के मासिक पास 600 रुपए में दिया जाता है। बीआरटीएस का मनपसंद मासिक पास एक हजार रुपए व मनपसंद त्रिमासिक पास 2500 रुपए में दिया जाता है, जिसकी अवधि तीन माह की होती है।

अहमदाबाद मनपा में होगी 2500 कर्मचारियों की भर्ती

अहमदाबाद मनपा की ओर से गुरुवार को एक और महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है। इसके तहत जल्द ही मनपा के विविध विभागों में 2500 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल मनपा में 24000 के कर्मचारी हैं। अब 2500 नए कर्मचारी और अधिकारी भर्ती किए जाएंगे।