21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ये विज्ञापन आए कि अमूल दूध पीता है एशिया!

पालनपुर से आशाबेन के डेयरी उद्योग से जुड़े अन्य व्यवसाय के सवाल के जवाब में स्वराज ने अमूल को याद करते हुए इसे श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि पहले शाय

2 min read
Google source verification
Now these ads come in that Amul milk drink Asia!

Now these ads come in that Amul milk drink Asia!

अहमदाबाद।पालनपुर से आशाबेन के डेयरी उद्योग से जुड़े अन्य व्यवसाय के सवाल के जवाब में स्वराज ने अमूल को याद करते हुए इसे श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि पहले शायद अमूल का यह विज्ञापन होता होगा कि अमूल दूध पीता है आणंद, फिर यह विज्ञापन आता होगा कि अमूल दूध पीता है गुजरात, लेकिन अब विज्ञापन आता है अमूल दूध पीता है इंडिया। वे चाहती हैं कि अब यह विज्ञापन आए कि अमूल दूध पीता है एशिया।

सुरेन्द्रनगर से अर्चना शाह : उज्जवला योजना के अलावा कौन सी योजनाएं महिलाओं के लिए हैं?

जवाब: राज्य सरकार की ओर से कुल 1480 योजनाएं जारी हैं जिसमें 653 महिला लक्षी हैं। इनमें से 142 योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए हैं।

फोन पर सूरत से रश्मि का सवाल: इराक से नर्सो को निकालने के नाजुक पलों में आप क्या सोच रही थीं?

जवाब: मैं सोच रही थी कि उन्हें निकालना है। वे लगातार अपने कार्यालय में निगरानी रख रही थी। वे यह बता रही थी कि जिनके हाथ में भारतीय पासपोर्ट है उन सभी को वापस लाना है। पिछले 3 वर्षों में केन्द्र सरकार विदेश में फंसे 88302 भारतीयों को बचाकर लाई है। इतना ही नहीं 48 देशों के 1947 लोगों को वापस लाई।

लिपि खंधार: आपने राजनीतिक सफर कैसे शुरू किया? और महिलाएं कैसे राजनीति में आगे जा सकती है?

जवाब: मैं जेपी आंदोलन के माध्यम से राजनीति में जुड़ीं। फिर एबीवीपी से जुड़ी और वे महिला शाखा छात्र वाहिनी की सदस्य थी। एमरजेंसी के खिलाफ लड़ीं। इसके बाद वे जनता पार्टी की सदस्य बनीं। जयप्रकाश नारायण के कहने पर उन्होंने अम्बाला से विधानसभा चुनाव लड़ीं और सबसे कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनीं। राजनीति में आते हुए घर की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। उनकी एक बेटी हैं। उनके लिए उन्होंने बिल्कुल अलग से समय देती थीं।

वे राजनीति में आने वाली महिलाओं से आह्वान करती हैं कि राजनीति का उपयोग सिर्फ परिवार के लिए नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम करने के लिए राजनीति करना है। आत्मविश्वास से राजनीति में आने पर आप कुछ भी कर सकती हैं।