अस्पतालों में बेड हो रहे खाली, कई कोविड केयर सेंटर किए बंद
जामनगर. जामनगर व देवभूमि द्वारका जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी होने के कारण अस्पतालों में बेड खाली हो रहे हैं और कई कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं।
जामनगर में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होती दिखाई देने लगी है। दूसरी लहर में एक समय अस्पतालों बेड के मुकाबले मरीजों की संख्या अधिक थी, अब दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में कमी हो रही है।
जामनगर के जी.जी. अस्पताल में 1200 बेड के कोविड भवन में करीब 100 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकांश बेड खाली होने के कारण अलग-अलग चार मंजिल बंद कर दी गई है। करीब 360 वेंटिलेटर बेड में से करीब 50 पर मरीज भर्ती हैं।
जामनगर में एक समय कोरोना संक्रमण बढऩे पर दूसरी लहर के दौरान डेंटल कॉलेज परिसर में रिलायंस कंपनी की ओर से 400 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया था। वहां अलग-अलग चार वार्ड में 135 मरीज भर्ती किए गए थे, फिलहाल वहां 20 से कम मरीज भर्ती हैं।
दूसरी ओर, देवभूमि द्वारका जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के कारण खंभालिया शहर, तहसील व जिले में अलग-अलग स्थानों पर संचालित कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं। कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जिले में शुक्रवार तक करीब 40 एक्टिव मरीज शेष रहे।
खंभालिया में पोरबंदर रोड पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सी.आर. पाटिल ने पिछले महीनों 50 बेड का कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया था, 50 दिन बाद उसे बंद कर दिया गया है। एस्सार कंपनी की ओर से शुरू किया गया कोविड केयर सेंटर डेढ़ महीने में, धरमपुर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर मात्र 15 दिन में बंद कर दिया गया, इनके अलावा भी जिले में अनेक स्थानों पर शुरू किए गए कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं।