गांधीनगर. भारतीय तटरक्षक (कोस्ट गार्ड) के उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय मुख्यालय के जवानों ने ऑयल ड्रिलिंग जहाज सिंगापुर’ से 50 कर्मियों को निकालने का ऑपरेशन चलाया। यह रिग देवभूमि द्वारका से 25 मील की दूरी पर है। चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण समुद्र की बेहद खराब और गंभीर स्थिति के बीच तटरक्षक जवानों ने यह कार्रवाई की। भारतीय तटरक्षकों ने अपने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एमके 3 को बचाव कार्यों के लिए लगाया। कार्रवाई के बाद कर्मियों को ओखा ले जाया गया। भारतीय तटरक्षक की सभी इकाइयां आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्रदान करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।